11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार को लेकर जिले में हाइ अलर्ट

भागलपुर: कालाजार सहित अन्य बीमारियों को लेकर सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने हाइ अलर्ट जारी किया है. उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कहीं से भी किसी गंभीर बीमारी या कालाजार के मरीजों की सूचना मिले, तो अविलंब उसका इलाज करें और […]

भागलपुर: कालाजार सहित अन्य बीमारियों को लेकर सिविल सजर्न डॉ यूएस चौधरी ने हाइ अलर्ट जारी किया है. उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य सरकारी संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कहीं से भी किसी गंभीर बीमारी या कालाजार के मरीजों की सूचना मिले, तो अविलंब उसका इलाज करें और जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करें.

उधर कोसी के कई जिलों में इन दिनों कालाजार का प्रकोप है. कई लोग इससे ग्रसित हो रहे हैं. जेएलएनएमसीएच के मेडिसिन व शिशु विभाग में कुल आठ कालाजार के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. ये सभी मरीज पूर्णिया एवं मधेपुरा के रहनेवाले हैं.

शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि खगड़िया, नवगछिया, मुंगेर, देवघर, दुमका, साहेबगंज, पूर्णिया, मधेपुरा सहित अन्य जिलों के मरीज यहां कालाजार के इलाज के लिए आते हैं. यह बीमारी मार्च, अप्रैल व नवंबर में अधिक होता है. मरीजों को 28 दिनों तक लगातार दवा खिलाने के बाद एक हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जाता है.

स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्य के सभी जिलों में इंसेप्लाइटिस सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए छिड़काव एवं आवश्यक दवाओं की आपूर्ति का निर्देश दिया था. साथ ही यह भी निर्देश दिया था कि कालाजार ग्रसित क्षेत्रों में चार दिन से अधिक बुखार रहनेवाले मरीजों की जांच करें एवं अस्पताल में भरती कर उसका इलाज करें. इस वर्ष फरवरी में भागलपुर के 12 प्रखंडों में दवाई का छिड़काव कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें