चार घंटे नहीं, 14 घंटे पूर्व बन रहे चार्ट -विक्रमशिला सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को हो रही परेशानी -नये प्रावधान के तहत आधा घंटे पहले दूसरी चार्ट भी नहीं बन रहा, बर्थ की जानकारी से लेकर टिकट बुकिंग को लेकर उलझन में रहते वेटिंग टिकट के यात्रीसंवाददाता, भागलपुररेलवे के नये प्रावधान के तहत एक्सप्रेस व सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों का चार्ट ट्रेन छूटने के चार घंटे पहले जारी नहीं हो रहा है. भागलपुर स्टेशन से खुलने वाली विक्रमशिला, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी, सूरत सहित अन्य कई एक्सप्रेस ट्रेनों का चार्ट 12 से 14 घंटे पहले पूर्व रात ही बन रहा है. दिन की ट्रेन हो या रात की ट्रेनों का भी दूसरा चार्ट नहीं बन रहा है, जिससे यात्रियों को खाली बर्थ की जानकारी से लेकर टिकट बुकिंग तक में परेशानी हो रही है. यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे ने बुकिंग में ही एक अनारक्षित काउंटर नंबर-11 को करंट बुकिंग के लिए खोला है, जो रात आठ बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक खुला रहता है. मगर, वैसे यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, जिसका 12 से 14 घंटे पहले ट्रेनों का चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग रह जाता है. यात्रियों का चार घंटे पहले के बजाय 12-14 घंटे पहले जब चार्ट बनता है और टिकट वेटिंग ही रह जाता है, तो उन्हें दूसरी चार्ट में टिकट कंफर्म होने की पूरी उम्मीद रहती है. मगर, भागलपुर स्टेशन पर आधा घंटे पहले दूसरा चार्ट बन नहीं रहा है. ट्रेन छूटने के 12 से 14 घंटे पहले से लेकर आधा घंटा पहले तक में यात्री उधेड़बुन में रहते हैं. उन्हें जब तक यह पता चलता है कि दूसरा चार्ट नहीं बना है और टिकट वेटिंग ही रह गया है, तब तक ट्रेन खुलने का समय हो जाता है. ट्रेनों में सीट का खेलपहला चार्ट बनने के बाद वेटिंग टिकट की स्थिति स्पष्ट हाे जाती है कि किस यात्री के वेटिंग की संख्या कितनी है. किसी यात्री का अगर वेटिंग की संख्या 150 है, तो दूसरा चार्ट नहीं बनने से ट्रेन छूटने तक वेटिंग इतना ही रह जाता है. ऐसा नहीं है कि चार्ट बनने से लेकर ट्रेन छूटने तक वेटिंग टिकट कैंसिल नहीं होता है. टिकट कैंसिल होने पर भी वेटिंग की संख्या में कोई बदलाव नजर नहीं आता है. टिकट कैंसिल होने की जानकारी केवल रेलवे को होती है. यात्रियों को जानकारी ट्रेन में टीटीइ से मिलती है. रेल सूत्रों की मानें तो आरएसी से लेकर वेटिंग वालों के साथ ट्रेनों में सीट का खेल चलता है. अगर दूसरा चार्ट बनता, तो ट्रेन छूटने से पहले यात्रियों को इस बात की जानकारी हो जाती कि उनका टिकट कंफर्म हुआ या नहीं. कंफर्म नहीं होने की स्थिति में यात्री टिकट कैंसिल कराकर पैसे को वापस करा सकते हैं. उन्हें टीटीइ की मेहरबानी पर नहीं रहना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
चार घंटे नहीं, 14 घंटे पूर्व बन रहे चार्ट
चार घंटे नहीं, 14 घंटे पूर्व बन रहे चार्ट -विक्रमशिला सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को हो रही परेशानी -नये प्रावधान के तहत आधा घंटे पहले दूसरी चार्ट भी नहीं बन रहा, बर्थ की जानकारी से लेकर टिकट बुकिंग को लेकर उलझन में रहते वेटिंग टिकट के यात्रीसंवाददाता, भागलपुररेलवे के नये प्रावधान के तहत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement