भागलपुर: कोतवाली चौक स्थित इमामबाड़ा के ताजिया बन कर तैयार हो गये हैं. इस बार इससे मसजिदी ताजिया का रूप दिया गया है. इसे लोग गुरुवार की रात आठ बजे से देख सकते हैं. इसके अलावा मौलानाचक, मोहद्दीपुर पंखा टोली, उर्दू बाजार, लोदीपुर, जगतपुर, इशाकचक सहित अन्य मोहल्लों में ताजिया बन कर तैयार है.
पुन: 3.35 मिनट पर ताजिया वापस अपने स्थान कोतवाली चौक पर पहुंच जायेगा. इस दौरान ताजिया के फूल को ठंडा करने के लिए पैकर शाहजंगी के लिए रवाना होंगे. शुक्रवार को दोपहर 2.35 मिनट पर ताजिया के पहलाम के लिए कोतवाली चौक, तातारपुर चौक, मुसलिम हाइस्कूल समपार, पंखा टोली होते हुए शाहजंगी करबला मैदान पहुंचेंगे.