नामांकन के साथ शौचालय का देना होगा शपथ पत्र पंचायत चुनाव – प्रत्येक उम्मीदवारों को नामांकन के समय ही शौचालय का भरना होगा शपथ पत्र – जिले के 242 पंचायतों में अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीदसंवाददाता, भागलपुर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक पंचायत का चुनाव वही व्यक्ति लड़ सकता है, जिनके घर में शौचालय है. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि इस बात का साफ निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक उम्मीदवारों को नामांकन पत्र भरते समय एक अलग से शपथ पत्र भी देना होगा कि उनके घर में शौचालय है. शपथ पत्र में शौचालय की जानकारी नहीं देने पर नामांकन भी अस्वीकार हो सकता है. पांच दिसंबर तक मतदाता सूची विखंडन पंचायत चुनाव 2016 को लेकर जिले में मतदाता सूची का वार्ड वाइज विखंडन कार्य चल रहा है. 23 नवंबर से शुरू हुआ विखंडन कार्य 5 दिसंबर तक चलेगा. जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में बीडीओ की देखरेख में पंचायत सेवक व बीएलओ प्रत्येक वार्ड वाइज मतदाता सूची को अलग किया जा रहा है. मालूम हो कि भागलपुर जिले में 16 प्रखंड हैं. जिले की कुल मतदाता 25 लाख एक हजार 954 हैं, जिसमें दो लाख 48 हजार 456 अनुसूचित जाति और 65 हजार 699 अनुसूचित जनजाति के हैं. जिले में 242 मुखिया, 242 सरपंच, 314 पंचायत समिति, 31 जिला परिषद सदस्य, 3120 वार्ड सदस्य व 3120 वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के पद के लिए चुनाव होना है.
BREAKING NEWS
नामांकन के साथ शौचालय का देना होगा शपथ पत्र
नामांकन के साथ शौचालय का देना होगा शपथ पत्र पंचायत चुनाव – प्रत्येक उम्मीदवारों को नामांकन के समय ही शौचालय का भरना होगा शपथ पत्र – जिले के 242 पंचायतों में अप्रैल-मई में चुनाव होने की उम्मीदसंवाददाता, भागलपुर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के मुताबिक पंचायत का चुनाव वही व्यक्ति लड़ सकता है, जिनके घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement