29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेयर में आकर सच प्रतीत हो रहा है सपना

फेयर में आकर सच प्रतीत हो रहा है सपना-प्रभात खबर की ओर से ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर में निवेश व घर की चाह लिये आये ग्राहकों ने कहा-ग्राहकों ने एक स्वर में प्रभात खबर को दिया धन्यवाद फोटो : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर की ओर से आयोजित ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर में निम्न, मध्यम […]

फेयर में आकर सच प्रतीत हो रहा है सपना-प्रभात खबर की ओर से ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर में निवेश व घर की चाह लिये आये ग्राहकों ने कहा-ग्राहकों ने एक स्वर में प्रभात खबर को दिया धन्यवाद फोटो : आशुतोष जी संवाददाता, भागलपुरप्रभात खबर की ओर से आयोजित ड्रीम होम प्रॉपर्टी फेयर में निम्न, मध्यम निम्न, मध्यम से लेकर उच्च वर्गीय लोगों तक ने हिस्सा लिया. लोगों का कहना था इस फेयर में सभी आय वर्ग वाले लोगों का ख्याल रखा गया है. कई ऐसे लोग भी आये, जो कम आय के कारण अपना घर खरीदने में संकोच कर रहे थे, लेकिन यहां आकर उनका संकोच दूर हो गया और उनका घर का सपना सच लगने लगा.प्लॉट व एरिया की स्थिति की जानकारी मिली. यह फेयर दूसरी बार लगाया गया है. पहले तो आने में संकोच हो रहा था, लेकिन यहां आकर सपना पूरा होता दिख रहा है.अनिता कुमारी, झारखंड, साहेबगंज ——–जमीन की जरूरत है. यहां पर अच्छी जानकारी मिल रही है. ऑफिस में जाकर जमीन लेने के बारे में निश्चित बातचीत करूंगा.सत्येन भास्कर, इशाकचक ———–एक छत के नीचे शांतिपूर्वक प्लॉट व फ्लैट की अच्छी जानकारी मिली. इतना ही नहीं महानगरों में भी फ्लैट लेने की चाह यहां पर पूरा हो रही है. प्रभात खबर निवेश करने के लिए अच्छा अवसर दे रहा है.नियाज अख्तर, कबीरपुर———प्रॉपर्टी फेयर में अलग-अलग प्लॉट व फ्लैट की जानकारी मिली. हर तरह के आय वाले इस मेला में घर खरीदने की सोच सकते है. लोगों को खास सुविधा दी जा रही है.सुकुमार नारायण, तिलकामांझी——–यह प्रॉपर्टी फेयर आकर्षक के साथ-साथ कारगर भी है. व्यवस्थित ढंग से इस क्षेत्र में हो रहे दलाली व ठगी को रोकने का अच्छा तरीका भी है.राजकुमार केसरी, तारापुर ———बिल्डरों द्वारा अच्छी-अच्छी जानकारी मिल रही है. यहां पर निम्न आय वाले लोगों का भी सपना पूरा हो सकता है. इसमें तुलना कर लोग घर खरीद सकते हैं.सुबोध पंडित, पूर्व प्राचार्य, जिला स्कूल——–बिल्डरों द्वारा टू दी प्वाइंट जानकारी दी गयी. किसी तरह के गफलत में नहीं रखा गया, ताकि आगे जमीन या फ्लैट लेने की सोच बने तो दिक्कत न हो.चमकलाल यादव, प्राचार्य, जिला स्कूल ——–यहां पर प्लॉट लेने व फ्लैट लेने के लिए अच्छा मेला लगा है. लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े, इसकी खास सुविधा है. प्रभात खबर को धन्यवाद देती हूं. रीमा मिश्रा, गृहिणी, खरमनचक ———प्रॉपर्टी फेयर लगाना अच्छा कार्यक्रम है. पहली बार नोएडा में इस तरह के कार्यक्रम देखा था. प्रभात खबर ने यहां के लोगों को ऐसा कार्यक्रम देखने का मौका दिया तो जीटीएम में बुकिंग करा लिया.सुनील कुमार, अधिवक्ता ——बहुत बढ़िया है. ब्रोकरों की ठगी से बचने का अच्छा उपाय भी यह प्रॉपर्टी फेयर है. सेलेक्शन करने में सुविधा हो रही है. यहां पर हरेक वर्ग के लोगों का ख्याल किया गया. किरण शर्मा, मायागंज ——-महानगरों में होने वाला कार्यक्रम यहां पर भी देखने को मिल रहा है. एक ही जगह पर अलग-अलग कंपनी की जानकारी के साथ-साथ लोगों को प्रॉपर्टी के क्षेत्र में निवेश करने का अवसर मिलेगा.विक्रम शर्मा, जमुई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें