बाल वैज्ञानिकों ने बताया, कैसे बनायें कूड़े से बिजलीफोटो : आशुतोष- डिवाइन हैप्पी स्कूल में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीसंवाददाता, भागलपुरडिवाइन हैप्पी स्कूल में शनिवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में मौजूद बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल से बताया और दिखाया कि कैसे हम कूड़े का रिसाइकिल कर उससे बिजली बना सकते हैं. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मैग्नेटिक क्रेन, ग्रीन हाउस, वॉटर डाइवर समेत 64 मॉडल्स का प्रस्तुतीकरण किया, जो लोगों में आकर्षण का केंद्र बना था. प्रदर्शनी का उद्घाटन जेएस एजुकेशन के निदेशक राजीव कांत मिश्रा ने किया. उन्हाेंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के बौद्धिक विकास का स्तर पता चलता है. उनकी रचनात्मक मेधा को सही मंच मिलता है. स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ अनीता कुंवर ने आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. सोलर जेनरेटर-मॉस कम्युनिकेशन का मॉडल रहा अव्वलप्रदर्शनी में प्रदर्शित मॉडलों में से कक्षा आठ के छात्र प्रसन्ना राघव, मयंक कुमार, अभ्युदय कुमार व आयुष्मान कुमार की संयुक्त टीम द्वारा प्रस्तुत मॉडल सोलर जेनेरेटर व कक्षा 10 की छात्रा इशिता शर्मा, मुस्कान सिंह, राहुल गुप्ता, प्रियंका सोनी के मॉडल मॉस कम्युनिकेश को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला. द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर भी दो-दो मॉडल चुने गये. कक्षा 10 की छात्रा शिखा, आकांक्षा, शिवानी और छात्र आलोक की टीम द्वारा बनाये गये मॉडल न्यू पेस्टीसाइड ओपीआर आर्गेनिक पेस्ट रिपीलिंग व कक्षा नौ की छात्रा सृष्टि मिश्रा, अनुशा मिश्रा के मॉडल रिसाइकल्ड स्टोर काे संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान मिला. तृतीय स्थान पर कक्षा आठ की छात्रा नीलू सुमन, शिप्रा शेखर, भावना कुमारी का मॉडल स्मार्ट एंड मॉडर्न हाउस तथा नौवी के छात्र शुभम, शिवम और आशुतोष का मॉडल वायरलेस प्रीपेड एनर्जी बिलिंग सिस्टम रहा.
BREAKING NEWS
बाल वैज्ञानिकों ने बताया, कैसे बनायें कूड़े से बिजली
बाल वैज्ञानिकों ने बताया, कैसे बनायें कूड़े से बिजलीफोटो : आशुतोष- डिवाइन हैप्पी स्कूल में आयोजित विज्ञान एवं कला प्रदर्शनीसंवाददाता, भागलपुरडिवाइन हैप्पी स्कूल में शनिवार को विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में मौजूद बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल से बताया और दिखाया कि कैसे हम कूड़े का रिसाइकिल कर उससे बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement