सपनों से प्यारा घर का सपना होगा साकार इंट्रो : प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर में 50000 से लेकर एक करोड़ तक के प्लॉट व फ्लैट उपलब्ध हैं. इसका लोकेशन भागलपुर शहर से लेकर दिल्ली तक है. प्रोपर्टी फेयर में भाग लेनेवाले बिल्डर व रियल स्टेट ग्रुप ग्राहकों को कई खास आॅफर भी दे रहे हैं. इसके साथ ही आकर्षक पेमेंट मोड भी है, जो सिर्फ इस मेले में उपलब्ध है.-प्रोपर्टी फेयर में देश के नामचीन बिल्डर व रियल एस्टेट ग्रुप ने लिया हिस्सा -ग्राहकों की उमड़ी भीड़, आशियाना चुनने की लगी थी होड़, लोग ले रहे थे तरह-तरह की जानकारीसंवाददाता,भागलपुर प्रभात खबर के प्रोपर्टी फेयर में घर का मॉडल व हाउसिंग कॉलोनी के रंग-बिरंगे सीन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र था. प्रोपटी फेयर का आयोजन नौलखा के समीप होटल चिन्मय इन्न में किया गया था. प्रोपर्टी फेयर में बांका, मुंगेर, जमुई समेत जिले के विभिन्न स्थानों के लोग पहुंचे थे. लोगों के पास अपने घर को लेकर ढेर सारे सवाल थे. इन सारे सवालों का समुचित जवाब प्रोपर्टी फेयर में ग्राहकों को मिल रहा था. हर स्टॉल पर पहुंच रहे थे लोग घर की चाह लिये आये लोग अलग-अलग ग्रुप के स्टॉल पर जा कर प्लॉट, घर व सुविधा की जानकारी जुटा रहे थे, ताकि अपने बजट के मुताबिक घर खरीद सकें. किसी को शहर से बाहर शांत इलाके में रहने की चाह थी, तो कोई शहर के बीच सभी सुविधाओं से लैस आधुनिक घर की चाह में था. एक ही छत के नीचे जुटे देश के नामचीन बिल्डर व रियल एस्टेट ग्रुप एक ही छत के नीचे देश के नामचीन बिल्डरों व रियल एस्टेट से जुड़े कारोबारियों के मिलने से लोगों को काफी सहूलियत मिली. इसके अलावा कैसा होगा, उनका आशियाना, कैसा होगा माहौल, कैसा होगा क्षेत्र ये सारी बातें यहां पर टीवी स्क्रीन पर बतायी जा रही थी. 1. प्रभात खबर प्रॉपर्टी फेयर के मुख्य प्रयोजक बाबा विश्वनाथ इंफ्रास्ट्रक्चर्स बाबा विश्वनाथ बैद्यनाथ इन्फ्रास्ट्रक्चरर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आरके तिवारी ने बताया कि प्रभात खबर के प्रोपर्टी फेयर के मौके पर 28 नवंबर से छह दिसंबर तक कूपन के माध्यम से 40 फीसदी एडवांस जमा करने पर 10 हजार रुपये प्रति कट्ठा प्लॉट पर छूट दी जायेगी. छह किलोमीटर की परिधि में एक लाख रुपये कट्ठा की दर से जमीन मिल सकती है. टाउनशिप के जरिये अलग-अलग सेक्टर में जमीन उपलब्ध है. यहां के कार्यकर्ता 20 वर्ष के अनुभवी है, यहीं इसकी विश्वसनीयता है. 2. एसआरएम होम-पावरर्ड बाय एसआरएम होम्स एक प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी है. निदेशक रहमान ने बताया कि जगदीशपुर में ग्रीन सिटी निर्माणाधीन है. यहां एक स्कूल के साथ चौड़ी सड़कें हैं. प्राकृतिक वातावरण में सस्ते सुंदर प्लॉट है. दूसरा प्रोजेक्ट विश्वविद्यालय के पास चंपा विहार के नाम से है. यह नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक में है. तीसरा लक्ष्मी नगर में, जो वीजे इंटरनेशनल स्कूल के सामने है. यहां से बाइपास, कृषि विश्वविद्यालय एवं फोर लेन नजदीक है. प्रोपर्टी फेयर में आनेवाले ग्राहकों एवं निवेशकों के लिए प्रत्येक व्यक्ति को 11000 का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है, जो ग्राहकों को खूब भाया. 3. डी-प्रो फाउंडेशन- इन एसोसिएशनडी-प्रो फाउंडेशन प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट, फ्लैट, फॉर्म हाउस, सेमी बंगलो, बंगलो उपलब्ध है. कृष्णापुरम परियोजना भागलपुर छह किलोमीटर दूर जमसी, गोराडीह रोड पर चल रही है. निदेशक एसके प्रभाकर ने कहा कि लोगों को कंपनी की ओर से दिया गया नारा आपकी अपनी दहलीज, अपनी जमीन, अपना मकान व अपना छत खूब भा रहा है. उन्होंने बताया कि कोई भी लोग फ्लैट बुक करायेंगे, तो उन्हें दो कट्ठा जमीन ऑर्गेनिक फॉर्मिंग के लिए गिफ्ट के रूप में रजिस्ट्री कर दी जायेगी. या नहीं तो चार कट्ठा जमीन प्लांटेशन के लिए गिफ्ट मिलेगा. अभी हनुमंत विहार परियोजना अमरपुर रोड में एवं राय पोखर हर्बल होम्स चल रही है. स्टॉल पर सुजीत कुमार, अनामिका कुमारी उपस्थित थी. 4. गार्डन हाइट-को-स्पांसरगार्डन हाइट के सेल्स एक्सीक्यूटिव रमेश कुमार ने बताया कि कंपनी भागलपुर में लोगों को हाइटेक सोसाइटी बनाने का मौका दे रही है. किशोरपुरिया ग्रुप की ओर से यहां पर छह लेयर की सिक्यूरिटी मुहैया करायी जा रही है. टाटा स्टील, लाफार्ज सिमेंट, फिलिप्स आदि चल रहे हैं. यहां पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था है. इतना ही नहीं बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआइ, एलआइसी एचएफएल एवं बैंक ऑफ इंडिया से फाइनांस की सुविधा है. यहां पर इको-फ्रेंडली होम की सुविधा है, जिससे प्रदूषण से लोगों को संरक्षित किया जा सकता है. यहां पर सुपर मार्केट, मंदिर, बैंक-एटीएम, चिकित्सा के लिए क्लिनिक, यातायात के लिए बस व अन्य गाड़ियों की सुविधा है. 5. मैत्री स्मार्ट सिटी – को स्पांसरमैत्री स्मार्ट सिटी की ओर से ग्राहकों के लिए आसान किस्तों पर दो कट्ठे का प्लॉट 1.11 लाख रुपये में उपलब्ध करा रही है. इसके लिए बुकिंग चल रही है. कंपनी भागलपुर, पटना, पूर्णिया, देवघर, सूरत, सिलीगुड़ी में लोगों को जमीन, फ्लैट, डुप्लेक्स, कॉटेज, फॉर्म हाउस, ऑफिस, विला और स्कूल, गोदाम, कारखाना व कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध करा रही है. इतना ही नहीं यहां पर जमीन खरीद व बिक्री दोनों होती है. साथ ही कंपनी मकान बनाने के लिए होम लोन की व्यवस्था कराती है. 6. अर्थिक कंस्ट्रक्शनअर्थिक कंस्ट्रक्शन की ओर से नारायण रेसीडेंसी आवासीय अपार्टमेंट भागलपुर शहर के बीचों-बीच नया बाजार में स्थित एक उच्च स्तरीय परियोजना है. आलोक अग्रवाल ने बताया कि यहां पर दिवाली से नववर्ष तक फ्लैट बुकिंग पर 40 इंच के एलइडी टीवी मुफ्त उपहार योजना है. यहां पर सुरक्षा से लेकर हरेक प्रकार की सुविधा का ख्याल किया जा रहा है. नारायण रेसीडेंसी तीसरी और सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना है. 40 प्रतिशत खुली जगह, जिसमें गार्डन तथा बच्चों को खेलने की सुविधा रहेगी. भूकंपरोधी ढांचा, वास्तु के अनुरूप डिजाइन, सोलर लाइटिंग तथा वर्षा जल संचय की सुविधा है. 7 . श्रीगणेश रियल प्रमोटरश्रीगणेश रियल प्रोमोटर के संतोष भारद्वाज ने बताया कि कंपनी देश के विभिन्न हिस्सों हरिद्वार, दिल्ली, नोएडा आदि में चल रही परियोजना पर नजर है. उन्होंने बताया कि गौड़ ग्रुप का ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अच्छा प्रोजेक्ट है. टाइम पर डिलेवरी खासियत है. स्पोर्ट्स ग्राउंड, स्कूल सभी तरह की सुविधा व बजट में उपलब्ध है. इस मेला में आकर लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह के प्रोजेक्ट का लाभ मिल रहा है. कंपनी का एक प्रोजेक्ट हरिद्वार में है, जो बाबा रामदेव के निवास स्थान के सामने है. लोगों को फ्लैट बुक कराने पर विदेश जाने का मौका दिया जा रहा है. 8 स्टार इंजिकोनस्टार इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेट की ओर से नये साल में ग्राहकों को विशेष उपहार प्रदान किया है. यहां पर ग्राहकों को एक से एक सुविधा मुहैया कराये जायेंगे. कंपनी शहर के मध्य हिस्से में परियोजना को सफल कर अन्य हिस्सों में भी सफलता की ओर बढ़ रही है. 9. जीटीएम मॉल एंड होटलजीटीएम मॉल एंड होटल के कर्मी कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि जीटीएम मॉल अगले वर्ष शुरू होगा. मार्च तक फीट आउट के लिए दुकान दी जायेगी. ग्राउंड में फेयर के दौरान जो बुकिंग करायेंगे, उन्हें 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. 10 गणेश इन्कलेब्सश्रीगणेश डेवलपर्स की ओर से ही नया प्रोजेक्ट गणेश इन्क्लेब्स चल रहा है. इसमें 66 फ्लैट हैं, जो मिरजानहाट में स्थित हैं. अब तक यहां पर 50 फीसदी फ्लैट बुक हो चुके हैं. यहां पर ग्राउंड फ्लोर पर जिम्नेजियम, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, मंदिर, लैंड स्केप गार्डन है. यहां पर स्वीमिंग पुल की भी व्यवस्था है. फ्लैट की कीमत 2500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट है. इस मौके पर रतन संथालिया उपस्थित थे. 11 बैंक ऑफ इंडिया – पार्टनरस्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य सुविधा न्यूनतम ब्याज दर, कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं, मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, शीघ्र मंजूरी, 30 वर्ष तक की भुगतान अवधि, मुफ्त प्रसंस्करण शुल्क 31 दिसंबर तक है. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए करीबी शाखा से संपर्क करें. 12 रेड रोज-पार्टनररेड रोज के संचालक हरिमोहन झा ने बताया कि रेड रोज पैकर्स एवं मूवर्स है. यह घर को बदलने व सामान को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सुविधा प्रदान करती है. इसमें पैकिंग, लोडिंग, अन लोडिंग, अन पैकिंग को सुरक्षापूर्वक प्रदान करती है. उन्होंने बताया कि प्रभात खबर की ओर से लगाया गया फेयर लोगों को काफी सुविधा प्रदान कर रहा है. रेड रोज की जानकारी लेने के लिए स्टॉल पर ग्राहक जुटते रहे.13 एलआइसी हाउसिंग फाइनांस एलआइसी हाउसिंग फाइनांस देश की बड़ी वित्तीय कंपनियों में एक है. एरिया मैनेजर संत विलास भट्ट ने बताया कि कंपनी घर खरीदने, बनाने, मरम्मत और पहले से बने घर के सौंदर्यीकरण के लिए ऋण उपलब्ध कराती है. व्यक्तिगत जरूरत व व्यापार के लिए भी प्रोपर्टी लोन दिया जाता है. कंपनी सरल और पारदर्शी तरीके से होम लोन देती है. कंपनी चिकित्सकों को क्लिनिक, नर्सिंग होम, डायग्नोस्टिक सेंटर के साथ डॉक्टरी उपकरण खरीदने के लिए भी ऋण देती है. ———–
BREAKING NEWS
सपनों से प्यारा घर का सपना होगा साकार
सपनों से प्यारा घर का सपना होगा साकार इंट्रो : प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर में 50000 से लेकर एक करोड़ तक के प्लॉट व फ्लैट उपलब्ध हैं. इसका लोकेशन भागलपुर शहर से लेकर दिल्ली तक है. प्रोपर्टी फेयर में भाग लेनेवाले बिल्डर व रियल स्टेट ग्रुप ग्राहकों को कई खास आॅफर भी दे रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement