15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा की आयेगी टीम – चुनाव के समय पार्टी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर होगी कार्रवाई संवाददाता, भागलपुरभागलपुर सहित इस जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई करने को लेकर 15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा का एक दल भागलपुर आ रहा है. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन की मानें तो 15 दिसंबर या इसके बाद किसी भी दिन प्रदेश नेतृत्व की एक टीम हार की समीक्षा के लिए भागलपुर आ रही है. पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम करनेवाले कई नेताओं पर पार्टी के अनुशासन का कड़ा डंडा चल सकता है. कुछ दिल पहले प्रदेश नेतृत्व के बुलावे पर जिलाध्यक्ष अभय वर्मन पटना गये थे और प्रदेश नेतृत्व को सारी बातों से अवगत करा दिया था. सूत्रों की मानें तो प्रदेश नेतृत्व चुनाव के समय पार्टी प्रत्याशी और पार्टी के खिलाफ काम करनेवाले नेताओं को भी चिह्नित कर चुकी है. बस भागलपुर आने के बाद हार की समीक्षा बाकी है.समीक्षा बैठक में पार्टी के खिलाफ चुनाव के समय काम करनेवाले नेताओं का नाम रखा जायेगा और यहां से टीम के लौटने के बाद इन नेताओं के खिलाफ कारवाई की जायेगी. जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने बताया कि 15 दिसंबर तक प्रदेश नेतृत्व के आने की संभावना है. अगर 15 दिसंबर को टीम नहीं आती है, तो उसके बाद किसी भी दिन प्रदेश की टीम आ जायेगी.
BREAKING NEWS
15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा की आयेगी टीम
15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा की आयेगी टीम – चुनाव के समय पार्टी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर होगी कार्रवाई संवाददाता, भागलपुरभागलपुर सहित इस जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई करने को लेकर 15 दिसंबर को प्रदेश भाजपा का एक दल भागलपुर आ रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement