11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का कनीय अभियंता पर नहीं है नियंत्रण

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का कनीय अभियंता पर नहीं है नियंत्रण जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में पीएचइडी व आपूर्ति को लेकर पार्षदों ने जताया आक्रोश पार्षदों ने लगाय आरोपमनमरजी चापाकल गाड़ने से लेकर मरम्मत का चल रहा काम कहलगांव में चल रही बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना में घटिया ईंट का प्रयोग राशन […]

पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का कनीय अभियंता पर नहीं है नियंत्रण जिला परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक में पीएचइडी व आपूर्ति को लेकर पार्षदों ने जताया आक्रोश पार्षदों ने लगाय आरोपमनमरजी चापाकल गाड़ने से लेकर मरम्मत का चल रहा काम कहलगांव में चल रही बहुउद्देशीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना में घटिया ईंट का प्रयोग राशन आपूर्ति में डीलरों की मनमानी व कम तौल पर नहीं लग रहा लगाम वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला परिषद हॉल में शनिवार को सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसमें जिला पार्षदों ने पीएचइडी व आपूर्ति को लेकर आक्रोश व्यक्त किया. सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक में तीन घंटे से अधिक समय तक जिले भर में पीएचइडी की चल रही योजनाओं पर ही बहस हुई. जिला परिषद के कार्यकारी पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अमित कुमार के सामने जिला पार्षदों ने योजना के क्रियान्वयन में पीएचइडी के कनीय अभियंता पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता पर विभाग के कार्यपालक अभियंता का कोई नियंत्रण नहीं है, क्योंकि कार्य में कोताही को लेकर कार्यपालक अभियंता न तो शो कॉज कर सकते हैं, न ही किसी का तबादला. कोई भी कार्रवाई मुख्यालय स्तर से ही संभव है. बोर्ड ने प्रस्ताव पास करके गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल व उप विकास आयुक्त अमित कुमार से सरकार के पास स्थानीय स्तर पर कार्यपालक अभियंता को विभागीय शक्ति देने की मांग की, ताकि वे कार्य में कोताही होने पर कनीय अभियंता के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकें. बैठक में आपूर्ति को लेकर कहा गया कि राशन कार्ड व कूपन का वितरण नहीं हो पाया है. डीलर की मनमानी के कारण लाभुक दुखी हैं. पीडीएस दुकान पर तौल कर राशन नहीं मिल रहा है और राशन वितरण की कोई निर्धारित तिथि नहीं तय की जा सकी है. इस तरह की अनियमितताओं पर तत्काल लगाम लगायी जाये. इस अवसर पर गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के अलावा अलग-अलग विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. जाम के कारण देरी से पहुंचे जिला पार्षद भागलपुर के सभी प्रवेश द्वार पर लगे जाम के कारण सामान्य बोर्ड की बैठक देर से शुरू हुई. कई जिला पार्षद बैठक में देर से पहुंचे. डीडीसी अमित कुमार ने दूरभाष पर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक से जाम को हटाने के लिए कहा. नियमित बैठक नहीं होने पर आक्रोशसामान्य बोर्ड की बैठक में नियमित नहीं होने पर पार्षदों ने आक्रोश जताया. उन्होंने कहा कि तीन माह में एक बार भी बैठक नहीं हो रही है. पार्षद सुनील पासवान के उठाये गये मुद्दे पर डीडीसी ने कहा कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता नहीं लगी, तो अगली बैठक 28 फरवरी को होगी. जिला पार्षद अध्यक्ष को दें सूची, वह करायेंगे काम गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सभी जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के चापाकल व बोरिंग को लेकर सूची बनाकर दें, वह संबंधित विभाग से उसका काम करवायेंगे. यही बातें उन्होंने बिजली के जर्जर तार, ट्रांसफाॅर्मर बदलने व खंभे लगाने को लेकर भी कहा. उन्होंने सभी को जिप अध्यक्ष सविता कुमारी के पास सूची देने के लिए कहा. बैठक में दिये निर्देश- डीआरडीए व भागलपुर जिला की वेबसाइट पर चापाकल की सूची योजना के विवरण व वर्ष के साथ अपलोड की जाये. – कहलगांव में 198 करोड़ की बहुद्देशीय जलापूर्ति योजना में घटिया ईंट के प्रयोग होने की जांच करायी जायेगी. मजदूरों से योजना में नौकरी दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत की भी जांच करायी जायेगी. – गोराडीह तरछा में 100 फीट की परिधि में गाड़े गये तीन चापाकल मामले में जांच होगी. – बिजली से होनेवाले हादसे को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी को मुआवजा राशि की सूची देने के निर्देश दिये गये. इसे वेबसाइट पर अपलोड कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें