भागलपुर: तिलकामांझी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करनेवाले एक गिरोह का परदाफाश किया है. इस सिलसिले में महिला एएसआइ का पुत्र व एक एमआर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है.
पांच नवंबर को डॉ प्रदीप सिंहानियां के क्लिनिक के पास से कंपाउडर सुकेश कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. चोरी की सारी घटनाएं क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. पुलिस ने उसी विजुअल के आधार पर भीखनपुर तीन नंबर गुमटी निवासी राजीव रंजन व सुरखीकल के राकेश रंजन को गिरफ्तार किया है. राजीव औरंगाबाद जिले में पदस्थापित महिला एएसआइ रंजना का पुत्र है. वह मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट-2 का छात्र है. वहीं चार माह पूर्व राकेश की शादी धुर्वा, रांची निवासी उषा जायसवाल से हुई है. हालांकि अबतक चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद नहीं हुई है. पुलिस दोनों से सघन पूछताछ कर रही है.
क्या है सीसीटीवी फुटेज में
सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया है कि राजीव की मोटरसाइकिल पर सवार होकर राकेश क्लिनिक के बाहर पहुंचा. राकेश मोटरसाइकिल से उतरा. वहां खड़ी एक मोटरसाइकिल में चाबी लगा कर उसे स्टार्ट कर लिया. जबकि राजीव चारों ओर नजर रखे हुए था व मोबाइल से बात कर रहा था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है. इन दोनों के तालुक किसी बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरोह से है. जबकि दोनों आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहली बार मोटरसाइकिल चुरायी है.