अधिवक्ता पर फायरिंग, बाल-बाल बचा-मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी व तिलकामांझी पुलिसफोटो : छोटूसंवाददाता, भागलपुरशादी से घर लौटे अधिवक्ता के घर पहुंचे हमलावर ने दरवाजा खुलवाया आैर फिर फायर कर दिया. मिसफायर होने के कारण अधिवक्ता बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और तिलकामांझी और आदमपुर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. क्षत्रिय युवा मंच बिहार के प्रदेश संयोजक व टीएनबी लॉ कॉलेज में व्याख्याता डॉ राजीव कुमार सिंह(अधिवक्ता) शुक्रवार की शाम को आदमपुर स्थित डॉ आर बाखला के मैरेज हाउस में आयोजित शादी में शामिल होने गये थे. रात करीब साढ़े दस बजे तिलकामांझी थानाक्षेत्र के सदर हास्पिटल के समीप स्थित अपने आवास पर पहुंचे. बकौल डॉ सिंह, उन्होंने समाचार सुनने-देखने के लिए टीवी ऑन किया और बेड पर बैठे ही थे कि दरवाजे पर किसी ने दस्तक दी. दरवाजे खोलते ही सामने खड़े व्यक्ति ने उन पर कट्टे से फायर कर दिया. संयोगवश फायर नहीं हुआ जिससे अधिवक्ता डॉ सिंह बाल-बाल बच गये. इसके बाद हमलावर पर डा राजीव ने झपट्टा मारा और कट्टा छीन लिया. राजीव हमलावर को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो वह भागने लगा. राजीव के अनुसार, उन्होंने हमलावर का पीछा किया लेकिन वह डॉ शांतनु घोष के क्लिनिक की ओर भाग निकला. इसके बाद डा राजीव सिंह ने फोन से इसकी सूचना एसएसपी विवेक कुमार व तिलकामांझी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और तिलकामांझी थानाध्यक्ष रंजन कुमार और आदमपुर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार दल के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावर का कट्टा जब्त कर लिया. राजीव ने पुलिस को बताया कि उस पर हमला उसके विरोधी सुरेंद्र कुमार सिंह एवं एक दारोगा ने करायी है. इस संंबंध में डॉ राजीव कुमार सिंह ने पुलिस से लिखित शिकायत दी है.
BREAKING NEWS
अधिवक्ता पर फायरिंग, बाल-बाल बचा
अधिवक्ता पर फायरिंग, बाल-बाल बचा-मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी व तिलकामांझी पुलिसफोटो : छोटूसंवाददाता, भागलपुरशादी से घर लौटे अधिवक्ता के घर पहुंचे हमलावर ने दरवाजा खुलवाया आैर फिर फायर कर दिया. मिसफायर होने के कारण अधिवक्ता बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही मौके पर सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और तिलकामांझी और आदमपुर थाना की पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement