सुलतानगंज में स्वर्णाभूषण व्यवसायी के घर लाखों का डाका- घर में महिला को मुंह में पट्टी व पैर-हाथ बांध घटना को दिया अंजाम- पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधी सामान लेकर पैदल भागे- विरोध करने पर की फायरिंग, एक झोला रास्ते में छोड़ भागे- अपर रोड महावीर स्थान के समीप हुई डकैती की घटनाफोटो मेल पर, सं0- 3, 4 व 5प्रतिनिधि, सुलतानगंजस्वर्णाभूषण व्यवसायी अंकित चौधरी के घर अपराधियों ने डाका डाल कर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गये. सुलतानगंज में शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे अपर रोड के ध्वजागली महावीर स्थान के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घर में अंकित की मां पुष्पा देवी थी. पुष्पा देवी के मुंह में कपड़ा ठुंस कर अपराधियों हाथ-पैर बांध दिया. घर में रखे सभी सामान को एक-एक कर खंगालते हुए कीमती जेवर सहित नकद लगभग पांच झोलों में डाल कर अपराधी आराम से पैदल भाग गये. पुष्पा देवी ने बताया कि पांच की संख्या में चहेरा ढके आये अपराधी अंकित-अंकित कह कर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा जैसे ही खोले, सभी मुझे धकेलते हुए अंदर प्रवेश कर मुख्य दरवाजा बंद कर दिया. पांच में से दो अपराधी का चेहरा खुला था. आनन-फानन में सभी ने मेरे मुंह में कपड़ा ठुंस कर हाथ-पैर बांध दिया, जिससे मेरी आवाज बंद हो गयी. हाथ-पैर बांध कर मुझे पीटा भी. घर में एकमात्र महिला रहने के कारण डकैतों ने आराम से घर के सभी सामान को तितर-बितर कर कीमती सामान झोला में कर फरार हो गये. जिस समय घटना को अंजाम दिया जा रहा था. उस समय काफी भीड़-भाड़ ध्वजागली के समीप थी. डकैती की घटना कर अपराधी आराम से हथियार का भय दिखा कर पैदल भाग गये. अंकित चौधरी ने बताया कि कितनी संपत्ति गयी, इसका अब तक आकलन नहीं किया गया है. लेकिन, सब कुछ घर का चला गया. संभावना व्यक्त की जा रही है कि लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही सुलतानगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के एस आजाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी में जुट गये हैं. समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
BREAKING NEWS
सुलतानगंज में स्वर्णाभूषण व्यवसायी के घर लाखों का डाका
सुलतानगंज में स्वर्णाभूषण व्यवसायी के घर लाखों का डाका- घर में महिला को मुंह में पट्टी व पैर-हाथ बांध घटना को दिया अंजाम- पांच की संख्या में हथियार बंद अपराधी सामान लेकर पैदल भागे- विरोध करने पर की फायरिंग, एक झोला रास्ते में छोड़ भागे- अपर रोड महावीर स्थान के समीप हुई डकैती की घटनाफोटो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement