13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी केस मामले में पहले भी हुई है बरखास्तगी की कार्रवाई

फर्जी केस मामले में पहले भी हुई है बरखास्तगी की कार्रवाई –फर्जी केस में पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ति को फंसाने पर कोतवाली में तत्कालीन दारोगा को बरखास्त किया गया–अवैध बालू का धड़ल्ले से कारोबार होता जगदीशपुर में –पुरैनी के एक दलाल की चलती है मनमानी वरीय संवाददाताभागलपुर : बालू ठेका कंपनी के मैनेजर मिथलेश […]

फर्जी केस मामले में पहले भी हुई है बरखास्तगी की कार्रवाई –फर्जी केस में पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ति को फंसाने पर कोतवाली में तत्कालीन दारोगा को बरखास्त किया गया–अवैध बालू का धड़ल्ले से कारोबार होता जगदीशपुर में –पुरैनी के एक दलाल की चलती है मनमानी वरीय संवाददाताभागलपुर : बालू ठेका कंपनी के मैनेजर मिथलेश कुमार सिंह पर केस मामले की जांच लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर को मिला है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने कहा कि जल्दी ही जांच पूरी कर ली जायेगी. जमीन संबंधी मामले में फर्जी केस में पीड़ित पक्ष के एक व्यक्ति को फंसाने के आरोप में कोतवाली के तत्कालीन दारोगा फर्जी केस के आइओ दयाशंकर राय को बरखास्त कर दिया गया था. धड़ल्ले से बालू का अवैध कारोबार चल रहा पर कैसे? जगदीशपुर इलाके में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. बालू के अवैध कारोबार की वजह से न सिर्फ सरकार को लाखों-करोड़ों का नुकसान हो रहा बल्कि बालू का ठेका लेने वाली कंपनियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जगदीशपुर इलाके से बिना चलान के सैकड़ों ट्रैक्टर और ट्रक बालू की सप्लाई की जाती है. अवैध कारोबारी औने-पौने दाम पर बालू बेच देते हैं जिस वजह से बालू ठेका कंपनियों को घाटा लगता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरैनी के रहने वाले अवैध बालू के कारोबारी की मनमानी चलती है. लोगों का कहना है कि उस व्यक्ति के पास खुद का आठ ट्रैक्टर है और भाड़े के 12 ट्रैक्टर से वह अवैध बालू का उठाव कराता है. कई ट्रकाें से भी वह अवैध बालू की सप्लाई करता है. पुरैनी इलाके में रोड किनारे अवैध बालू की डंपिंग को देखा जा सकता है जो उसी व्यक्ति का बताया जाता है. सवाल यह है कि बालू का इतना बड़ा अवैध कारोबार हो रहा पर यह पुलिस के संज्ञान में क्यों नहीं. अगर पुलिस जानती है तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई. बॉक्स मैटर फर्जी आर्म्स एक्ट केस में फंसाने पर जगदीशपुर में हुई थी कार्रवाई नवंबर 2010 में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों के आपसी झगड़े में टैनू तांती नाम के व्यक्ति पर आर्म्स एक्ट का केस किया गया था. पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भी भेज दिया. बाद में जांच हुई तो पता चला कि टैनू को फर्जी केस में फंसाया गया था जिसमें जगदीशपुर थाना की पुलिस की भी संलिप्तता थी. जांच में सच्चाई सामने आने के बाद जगदीशपुर थाना के तत्कालीन प्रभारी सहित कई दूसरे एएसआइ और कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड कर दिया था. बॉक्स मैटर ट्रैक्टर से अवैध वसूली मामले में एएसआइ को शो-कॉज जगदीशपुर थाना में तैनात एएसआइ अरुण सिंह ने 27 अक्तूबर को बालू लदे एक ट्रैक्टर से अवैध तरीके से पांच हजार रुपये वसूले थे. ट्रैक्टर मालिक के पास चलान होने के बावजूद उसे धमका कर पैसे लिये गये थे. इस मामले में एएसआइ को शो-कॉज किया गया है. ट्रैक्टर से थाना परिसर में ही वसूली की जा रही थी जिसे डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर ने रंगे हाथ पकड़ लिया था. एएसआइ से पैसे लेकर ट्रैक्टर मालिक को वापस किया गया था. वर्जनबालू ठेका कंपनी के मैनेजर पर आर्म्स एक्ट का केस किये जाने की जांच की जा रही है. अनुसंधान किया जा रहा है इसलिए अभी इसमें कुछ भी बताया नहीं जा सकता. जल्दी ही जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.- राजेश सिंह प्रभाकर, डीएसपी लॉ एंड आॅर्डर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें