21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक-बीइओ ने खाते से उड़ा दिये 1.12 लाख

प्रभारी प्रधानाध्यापक-बीइओ ने खाते से उड़ा दिये 1.12 लाख-जिस चहारदीवारी के निर्माण के नाम पर निकाली राशि, उसका निर्माण शुरू तक नहीं हुआ -एक माह पहले डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अनुशंसा पत्र भेज दिया था, लेकिन अभी तक नहीं हुई कार्रवाईसंवाददाता, भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड को चहारदीवारी […]

प्रभारी प्रधानाध्यापक-बीइओ ने खाते से उड़ा दिये 1.12 लाख-जिस चहारदीवारी के निर्माण के नाम पर निकाली राशि, उसका निर्माण शुरू तक नहीं हुआ -एक माह पहले डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अनुशंसा पत्र भेज दिया था, लेकिन अभी तक नहीं हुई कार्रवाईसंवाददाता, भागलपुरकस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शाहकुंड को चहारदीवारी निर्माण एवं बोरिंग मद के लिए मिले 2लाख दो हजार पांच सौ रुपये दिये गये. लेकिन बीइओ शाहकुंड और विद्यालय संचालक ने खाते से चाहरदीवारी निर्माण की राशि तो निकाल ली और निर्माण नहीं कराया. जांच में पाया गया कि चहारदीवारी निर्माण अभी तक शुरू तक नहीं किया गया है. इस बाबत डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने डीइओ को कार्रवाई करने संबंधी पत्र भी लिखा लेकिन एक महीने बाद भी आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. क्या है मामला केेजीबीवी(कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय) शाहकुंड को वित्तीय वर्ष 2011-12 में एसएसए के मद से चहारदीवारी निर्माण के लिए 112500 रुपये और बोरिंग के लिए 90 हजार रुपये 4 जुलाई 2012 को दिये गये. इसके अलावा चहारदीवारी काे ऊंचा करने के लिए जीओबी मद से 190890 रुपये बीइओ, एसएसए के जरिये दिया गया. सभी राशि तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शाहकुंड और केजीबीवी शाहकुंड के तत्कालीन संचालक (वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सुखसरोवर, शाहकुंड) के संयुक्त हस्ताक्षर से संचालित खाते में भेजी गयी. इस खाते का स्टेटमेंट जब संबंधित खाते से निकलवाया गया तो पता चला कि खाते में 26 नवंबर 2015 तक महज 197324 रुपये ही है. अभियंत्रण शाखा से जब जांच करायी गयी तो पता चला कि केजीबीवी शाहकुंड के चहारदीवारी का निर्माण अभी तक शुरू तक नहीं हुआ है जबकि खाते से चहारदीवारी के निर्माण कार्य का 112500 रुपये निकाल लिया गया है. पैसे निकाले जाने के बावजूद चहारदीवारी का निर्माण न कराये जाने का जवाब जानने के लिए नियोजन कार्यालय भागलपुर ने बीइओ शाहकुंड को तीन बार पत्र लिखा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जांच में नियोजन कार्यालय ने माना कि चहारदीवारी निर्माण के नाम पर 112500 रुपये का गबन किया गया है. कार्रवाई की बाबत डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक(पूर्व संचालक केजीबीवी शाहकुंड) के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अनुशंसा पत्र 26 अक्टूबर को डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार ने डीइओ भागलपुर को लिखा. लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद अभी तक आरोपित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. क्या कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी इस बाबत डीइओ फूल बाबू चौधरी ने कहा कि मामले की जांच डायरेक्टर लेवल से की जा रही है. अत: इस मुद्दे पर अभी बात करना ठीक नहीं होगा जब तक कि जांच रिपोर्ट न आ जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें