11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई मां रास काली की पूजा

धूमधाम से हुई मां रास काली की पूजाफोटो नंबर : छोटू-एक दिन में ही कर दी विधि-विधान से प्रतिमा का विसर्जितसंवाददाता, भागलपुर महाशय ड्योढ़ी बंगाली टोला में बुधवार को मां रास काली की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. रात्रि में निशा पूजा की गयी. पूजा बांग्ला विधि-विधान से करायी गयी. प्रात: चार बजे बंगाली टोला […]

धूमधाम से हुई मां रास काली की पूजाफोटो नंबर : छोटू-एक दिन में ही कर दी विधि-विधान से प्रतिमा का विसर्जितसंवाददाता, भागलपुर महाशय ड्योढ़ी बंगाली टोला में बुधवार को मां रास काली की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. रात्रि में निशा पूजा की गयी. पूजा बांग्ला विधि-विधान से करायी गयी. प्रात: चार बजे बंगाली टोला घाट में प्रतिमा का विसर्जन भी कर दिया गया. सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष बनर्जी ने बताया कि यहां पर वर्षों से यह पूजा होती आ रही है. मां रास काली की पूजा की मान्यता है कि राधा के परिवार वाले मां काली के भक्त थे. राधा-कृष्ण रास लीला रचा रहे थे. जब उनके परिवार वाले को मालूम हुआ तो वह गुस्से से ढूंढ़ने निकले. भगवान कृष्ण ने यह जानकर पहले ही माता काली का रूप धारण कर लिया. उसी समय से रास काली मां की पूजा शुरू हो गयी. बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत शांतिपुर में धूमधाम से यह पूजा-अर्चना की जाती है. बिहार के कुछ स्थानों पर भी रास काली की पूजा-अर्चना होती है. पूजन कार्य में भवेश यादव, सोपाल शैलेंद्र, अशोक राय, तुषार कांति सिन्हा, दीप्ति सिन्हा, मंजू आचार्या, टिंकू, दीपाली सिन्हा, पार्षद काकुली बनर्जी, देवाशीष बनर्जी, आशुतोष सिन्हा, बप्पा भट्टाचार्य आदि का विशेष योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें