13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दर्शन को हजारों छात्र विवि स्टेडियम पहुंचे

अंतिम दर्शन को हजारों छात्र विवि स्टेडियम पहुंचे – नम आंखों के साथ ग्लोबल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार को दी विदाई- बरारी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार- पूर्णिया के विद्यार्थी चौक के पास सड़क हादसे में धर्मेंद्र कुमार की हुई मौत फोटो सुरेंद्र : संवाददाता,भागलपुर कंपनीबाग स्थित जेएसवीएल ग्लोबल कोचिंग संस्थान के निदेशक धर्मेंद्र कुमार […]

अंतिम दर्शन को हजारों छात्र विवि स्टेडियम पहुंचे – नम आंखों के साथ ग्लोबल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार को दी विदाई- बरारी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार- पूर्णिया के विद्यार्थी चौक के पास सड़क हादसे में धर्मेंद्र कुमार की हुई मौत फोटो सुरेंद्र : संवाददाता,भागलपुर कंपनीबाग स्थित जेएसवीएल ग्लोबल कोचिंग संस्थान के निदेशक धर्मेंद्र कुमार की हुई मौत से छात्र शोक में डूब गये हैं. बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए धर्मेंद्र कुमार के शव को शव वाहन से विवि स्टेडियम में लाया गया था. जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने अंतिम दर्शन किया. दर्शन के दौरान छात्रों के आंखों से आंसू बह रहे थे, तो कुछ छात्राएं शव देख बेहोश हो गयी थी. छात्रों के हुजूम के कारण विवि सड़क मार्ग कुछ देर के लिए जाम हो गया. परिचालन बाधित नहीं हो, इसे लेकर विवि थाना पुलिस ने कुछ देर के लिए ऑटो रूट में बदलाव किया. हालांकि कुछ मिनट के लिए धर्मेंद्र कुमार के शव को कोचिंग संस्थान परिसर में रखा गया. इस दौरान सभी निजी कोचिंग संस्थान के निदेशक शव का दर्शन करने के बाद अंतिम यात्रा में शामिल हुए. बरारी घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्र व अभिभावक शामिल हुए. मंगलवार को पूर्णिया मरंगा थाना अंतर्गत हरदा के विद्यार्थी चौक पर सड़क हादसा में धर्मेंद्र कुमार की मौत हो गयी थी. वह धोरैया बांका के अंतर्गत देवदांड़ गांव के थे. वर्ष 2000 से लालबाग परवत्ती में रह रहे थे. वह गणित के विशेषज्ञ थे. कोचिंग में तैयारी कर रहे छात्र अभय कुमार, निलंबर कुमार, अश्विनी कुमार, विनोद कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र सर अभिभावक जैसे थे. अर्जुन कुमार, प्रभु देव, अनुज कुमार, बंटी कुमार आदि छात्रों ने बताया कि सर के नहीं रहने से बड़ा नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें