29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझौता पर अमल करे प्रबंधन, नहीं तो आंदोलन

भागलपुर: फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियंस एवं बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के बीच हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन राधा रानी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस के सामने किया गया. यूनियन के उप महासचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया […]

भागलपुर: फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियंस एवं बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के बीच हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में मंगलवार को बैंक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन राधा रानी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के जोनल ऑफिस के सामने किया गया. यूनियन के उप महासचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया कि समझौते में बैंकों में सालों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों की नियुक्ति प्रक्रिया में रियायत देने की बात है.

इस आधार पर आदेशपाल की बहाली एक चरण में हो चुकी है. अब सफाई कर्मियों की बहाली होनी है. इस पर बैंक प्रबंधन समझौते को लागू करने में कतरा रही है. बैंक प्रबंधन के इस प्रवृति के विरोध में बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किया और ज्ञापन आंचलिक प्रबंधक ज्ञानेश्वर प्रसाद को सौंपा गया. आंचलिक प्रबंधक से अनुरोध किया गया कि फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियंस एवं बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन के बीच सफाई कर्मियों की नियुक्ति संबंधी जो समझौते हुए हैं, उसे लागू किया जाये, अन्यथा बाध्य होकर संगठन को आंदोलन तेज करना पड़ेगा. प्रदर्शन में गोपेश कुमार, विश्वनाथ गुप्ता, राकेश ठाकुर, विश्वनाथ त्रिवेदी, प्रमोद कुमार, अजय कुमार, सुनील तांती, एसएन झा, संजय तांती, बीके दास, प्रदीप पासवान, अभय मिश्र, आत्मानंद सिंह, विश्वम्बर दुबे, सुरेश प्रसाद, प्रमोद कुमार ठाकुर, अनिल कुमार चौधरी, मंतोष, विकास, अरविंद मंडल, रतन, प्रियंका रानी, मिनाक्षी भारती, नम्रता रानी, ज्योति कुमारी, श्रद्धा, अनीता कुमारी आदि उपस्थित थे.

एक और दो दिसंबर की हड़ताल टली

ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर स्टेट बैंक एसोसिएट के समर्थन में होने वाली एक और दो दिसंबर की हड़ताल टल गयी है. यूनियन के उप महासचिव अरविंद कुमार रामा ने बताया कि पिछले सोमवार को उप मुख्य श्रमायुक्त, दिल्ली के समझ एसोसिएट बैंक प्रबंधन व कर्मचारी संगठन के बीच वार्ता हुई. इसमें तीन दिसंबर को एसोसिएट बैंक प्रबंधन व स्टेट सेक्टर बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के बीच मांगों के संबंध में द्विपक्षीय वार्ता होगी. इसके बाद जो स्थिति बनेगी उस पर विचार कर आंदोलन की आगे की रणनीति तय होगी. तब तक के लिए एक और दो दिसंबर की प्रस्वावित हड़ताल को टाल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें