चालक की हत्या कर मैजिक वाहन लूटा चालक के सहयोगी को भी गोली मार कर किया जख्मी, जेएलएनएमसीएच में इलाजरतमृतक शिवराज कुमार मुंगेर जिला के टेटिया बंबर के खरहू गांव का था रहनेवालासुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के शाहकुंड-असरगंज सड़क पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम डीएसपी ने की मामले की जांच, चांदन पुल के पास से मैजिक बरामदफोटो मेल पर, सं0- 1 व 2प्रतिनिधि, सुलतानगंज सुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहकुंड-असरगंज मुख्य मार्ग पर सरहा गांव के पास रविवार देर रात अपराधियों ने एक मैजिक वाहन के चालक की गोली मार कर हत्या कर दी और उसके सहयोगी को जख्मी कर दिया. इसके बाद अपराधी वाहन लेकर फरार हो गये. बाथ थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह रसीदपुर चौक के पास एक गड्ढे से चालक का शव बरामद किया. चालक के घायल सहयोगी को सरहा गांव से बरामद कर इलाज के लिए शाहकुंड अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मैजिक को अकबरनगर-शाहकुंड पथ के चांदन पुल के पास से बरामद कर लिया. डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. डीएसपी ने कहा कि अपराधी की भी पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जसोमवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में शव देख कर आसपास के लोगों ने बाथ थाना पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी राजेंद्र दास दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव की पहचान चालक के परिजनों व उसके घायल हुए सहयाेगी ने की. मारा गया चालक शिवराज कुमार मुंगेर जिला के टेटिया बंबर के खरहू गांव का रहनेवाला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया. मृतक के पिता राजेंद्र प्रसाद यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस चालक के सहयोगी जख्मी राजेश कुमार से पूछताछ कर रही है. फोन कर मासूमगंज से सुलतानगंज चलने को कहा थाजख्मी राजेश कुमार ने बताया कि शिवराज मैजिक से शव लेकर अपने गांव से सुलतानगंज आया था. शाम करीब 6:45 बजे मैजिक रिजर्व करने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करनेवाले ने कहा कि मासूमगंज से सुलतानगंज जाना है. शिवराज राजेश को साथ लेकर मासूमगंज के लिए निकल पड़ा. मासूमगंज में पहले से ही पांच युवक मौजूद थे. उन लोगों ने चालक से सरहा गांव से सुलतानगंज जाने को कहा. चालक उन लोगों को लेकर सरहा गांव की ओर जाने लगा. पान-गुटखा खिलाया, फिर मार दी गोलीनयागांव काली मंदिर के पास पहुंचने पर यात्री के रूप में बैठे अपराधियों ने उसे पान-गुटखा खिलाया. वहां से वाहन आगे बढ़ते ही पांचों अपराधियों ने गाड़ी रुकवायी और शिवराज व राजेश के मुंह पर कपड़ा बांध दिया और दोनों को सीट के नीचे लिटा दिया. सरहा गांव पहुंचने से पहले ही अपराधियों ने चालक शिवराज को गोली मार कर रसीदपुर चौक के आगे एक गड्ढे में फेंक दिया. उसके सहयोगी राजेश को सरहा गांव के पास ले जाकर गोली मार कर खेत में फेंक दिया. इसके बाद अपराधी मैजिक लेकर भाग गये. संयोगवश राजेश जिंदा बच गया. सुबह होने पर राजेश किसी तरह खेत से सड़क पर पहुंचा और वहां ग्रामीण को घटना के बारे में बताया. इसके बाद उसने मोबाइल से घटना की जानकारी घरवालों को भी दी. शिवराज के परिजन व ग्रामीण उसे ढूंढ़ने निकले. राजेश द्वारा बतायी गयी जगह रसीदपुर चौक के पास गड्ढे में शिवराज का शव मिला. शव देखते ही शिवराज के पिता व परिजनों के होश उड़ गये. हत्या के स्पष्ट कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. पुलिस गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.राजेंद्र दास, बाथ थानाध्यक्ष
BREAKING NEWS
चालक की हत्या कर मैजिक वाहन लूटा
चालक की हत्या कर मैजिक वाहन लूटा चालक के सहयोगी को भी गोली मार कर किया जख्मी, जेएलएनएमसीएच में इलाजरतमृतक शिवराज कुमार मुंगेर जिला के टेटिया बंबर के खरहू गांव का था रहनेवालासुलतानगंज के बाथ थाना क्षेत्र के शाहकुंड-असरगंज सड़क पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम डीएसपी ने की मामले की जांच, चांदन पुल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement