भागलपुर: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के साहेबगंज मुहल्ले में सोमवार की सुबह भाकपा माले नगर कमेटी के सदस्य व ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव (60 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
अपराधियों ने घर में घुसकर रामदेव को गोली मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के विरोध में माले व ऐक्टू कार्यकर्ताओं ने करीब साढ़े पांच घंटे साहेबगंज रोड जाम रखा. माले ने आज भागलपुर बंद बुलाया है. हत्या के पीछे पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है. रामदेव के पांच रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. सारे आरोपित अपना-अपना घर छोड़ कर फरार हैं.
दरवाजा खुला, तड़तड़ाने लगी गोली
रामदेव की पत्नी रानी देवी के मुताबिक सुबह में बाहर जाने के लिए जैसे ही कमरे का दरवाजा खोला, घात लगा कर पहले से बैठे चचेरे भाई सिकंदर यादव, भतीजा राजा यादव, रंजीत यादव, पिक्को यादव व चचेरा दामाद राजू यादव गोली चलाने लगे. एक गोली रामदेव के मुंह में लगी, जबकि दो गोली शरीर के अन्य हिस्से में. फायरिंग में किसी तरह रानी बच गयी. फिर रिश्तेदारों ने उसे पकड़ लिया तथा बरामदे में पटक दिया. घटना के बाद करीब 20 मिनट तक रानी अचेत रही. फायरिंग की आवाज सुन कर मुहल्लेवासी जमा हुए, लेकिन तब तक सभी फरार हो गये थे. आरोपितों का घर रामदेव के घर के पास ही है.
आज भागलपुर बंद
रामदेव यादव की हत्या के विरोध में भाकपा माले व एक्टू ने संयुक्त रूप से मंगलवार को भागलपुर बंद का आह्वान किया है. माले के जिला सचिव रिंकु ने रामदेव यादव के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को बरखास्त करने की मांग की है. जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर ने बताया कि अनिवार्य सेवा जैसे मेडिकल, भोजनालय, दूध-पानी आदि को अलग रखा गया है. इसके अलावा शहर के सभी निजी संस्थानों जैसे निजी स्कूल, निजी व्यावसायिक संस्थान आदि को बंद रखने की अपील की गयी है.
बंद रहेंगे शहर के कई स्कूल
माले नेता की हत्या के विरोध में भाकपा माले की ओर से मंगलवार को भागलपुर बंद का आह्वान किया गया है. बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ निजी स्कूलों ने बंद करने का निर्णय लिया है. माउंट असीसि स्कूल के फादर जोश थेक्कल ने बताया कि भागलपुर बंद के मद्देनजर माउंट असीसि जूनियर व सीनियर सेक्शन बंद रहेंगे. इसके अलावा संत टेरेसा, सेंट जोसेफ व सेंट पॉल स्कूल, नाथनगर भी बंद रहेगा.
मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. सारे आरोपितों की पहचान हो गयी है. रिश्तेदारों ने ही घटना को अंजाम दिया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
राजेश कुमार, एसएसपी