भागलपुर: वाम दलों ने भाकपा माले नेता रामदेव यादव की हत्या की घोर निंदा की है. साथ ही मंगलवार को माले की ओर से बुलायी गयी भागलपुर बंद का समर्थन सीपीआइएम, सीटू व सीपीआइ ने किया है.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला परिषद एवं नाथनगर अंचल परिषद की ओर से तीव्र भर्त्सना की गयी. जिला सचिव सुधीर शर्मा एवं पूर्व जिला सचिव सुदामा प्रसाद सिंह ने हत्यारों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की.
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री श्रीनिवास मंडल, सचिव मंडल सदस्य दशरथ प्रसाद, उपेंद्र यादव ने हत्या की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की. जिला वाहन चालक यूनियन (सीटू)की ओर से अध्यक्ष दशरथ प्रसाद, महामंत्री मो राशिद अली उर्फ छेदी, मनोहर
मंडल, सहायक मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने एक स्वर में तीखी भर्त्सना करते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.