29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच के कैदी वार्ड में पानी व शौचालय की समस्या गंभीर

जेएलएनएमसीएच के कैदी वार्ड में पानी व शौचालय की समस्या गंभीर फोटो- मनोज कुमारसंवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कैदी वार्ड में पानी व शौचालय की गंभीर समस्या बनी हुई है. कैदी वार्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिस ने बताया कि डेंगू वार्ड व कैदी वार्ड के सभी लोगों के लिए एक ही […]

जेएलएनएमसीएच के कैदी वार्ड में पानी व शौचालय की समस्या गंभीर फोटो- मनोज कुमारसंवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कैदी वार्ड में पानी व शौचालय की गंभीर समस्या बनी हुई है. कैदी वार्ड में ड्यूटी कर रहे पुलिस ने बताया कि डेंगू वार्ड व कैदी वार्ड के सभी लोगों के लिए एक ही शौचालय है. वह भी इतना गंदा रहता है कि शौच जाने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है. इतना ही नहीं महिला व पुरुष दाेनों के लिए एक ही स्नान घर है. स्नान घर की स्थिति भी बदतर है. दीवार पर गंदगी के अलावा सभी प्रकार के गंदे कपड़े उसी स्नान घर में रखा रहता है. पुलिस ने बताया कि वह लोग बाहर जाकर ही किसी चापाकल पर स्नान करते हैं. पीने की पानी की भी व्यवस्था नहीं है. वह बाहर से पानी की बोतल खरीदकर पानी पीते हैं.कैदी भागने को लेकर बना रहता है डरपुलिस ने बताया कि कुख्यात व सजा याफ्ता जेल में बंद कैदी जब इलाज के लिए अस्पताल में भरती किये जाते हैं तो शौचालय व स्नान कराने की बड़ी समस्या बन जाती है.उसने बताया कि उनलोगों को हमेशा सतर्क रहना पड़ता है. दिक्कत तब होती है जब वह लोग खुद स्नान के लिए बाहर जाते हैं. कैदी वार्ड में चार पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है. कहते हैं अधीक्षक अस्तपाल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि कैदी वार्ड व डेंगू वार्ड के लिए कुल तीन शौचालय व स्नान घर की सुविधा थी. फिलहाल दो शौचालय व स्नानघर को तोड़कर काम करवाया जा रहा है, इसलिए इस तरह की समस्या हो रही है. जो शौचालय व स्नान घर को तोड़कर काम कराया जा रहा है, उसे तेजी से पूरा करने के लिए ठेकेदार से कहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें