जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु का राह दुश्वार-जीरोमाइल चौक गड्ढे में तब्दील, करीब तीन सौ मीटर एप्रोच मार्ग पर धूल ही धूल फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु का सफर आज की तारीख में दुश्वारियों में तब्दील हो गया है. लोगाें की आंखों में धूल झोंकते इस मार्ग में गड्ढा ज्यादा और सड़क कम रह गयी है. यहां का फुटपाथ या तो ट्रक के लिए स्टैंड बन गया है या फिर अतिक्रमण की कोख में समा गया है. जीरोमाइल चौक से जैसे ही विक्रमशिला पुल की ओर मुड़ते हैं वहीं पर दो से तीन फुट गहरा और कई फीट लंबा गड्ढा बना है, जिससे होकर गुजरने पर दो पहिया तो चार पहिया वाहन भी हिचकोले खाने लगते हैं. यहां से करीब 350 मीटर लंबे एप्रोच मार्ग से ही लोग आज की तारीख में आने-जाने को विवश हैं. कारण आधी सड़क पर निर्माण कार्य जारी है. आधी सड़क से गाड़ियों की आवाजाही और सड़क से उड़ने वाले धूल के कारण राहगीरों की शामत आ जाती है. विक्रमशिला पुल पर भी बन गया गड्ढाजीरोमाइल से विक्रमशिला की ओर जाने पर जैसे ही पुल आरंभ होता है, उससे कुछ ही दूरी पर पुल पर गड्ढा बना है. गड्ढा इतना गहरा और बड़ा है कि इससे होकर टेंपोवाले भी गुजरना नहीं चाहते हैं. इस पुल पर आधा दर्जन के करीब और भी छोटे-बड़े गड्ढे बने हुए हैं जिससे होकर गुजरना राहगीरों की मजबूरी है. पुल का ज्वाइंट भी अपनी स्थान से ऊंचा-नीचा हो गया तो ज्वाइंट में प्रयुक्त रबर का कहीं पता नहीं चल रहा है. पुल बना टेंपो स्टैंड, तो फुटपाथ पर सजी दुकानें-राहगीरों के लिए मुसीबत बने लोहिया पुल पर बने गड्ढे-यहां रोजाना लगता है जाम, परेशान होते हैं लोगफोटो : मनोज व आशुतोषसंवाददाता, भागलपुरकहने के लिए लोहिया पुल का निर्माण लोगों को आवागमन को सुगम बनाने के लिए किया गया था, लेकिन यहीं पुल आज की तारीख में जाम का सबब बन गया है. इस पुल के बीचोबीच टेंपो वालों ने स्टैंड बना लिया है, तो पटरी पर राहगीरों ने मूत्रालय और दुकानदारों ने अपना-अपना कारोबार सजा लिया है. इस अतिक्रमण, दबंगई और लापरवाही के कारण लाेहिया पुल पर आएं दिन जाम लगता है जिससे होकर लाेगों का गुजरना नियति बन गयी है. लोहिया पुल से होकर गुड़हट्टा जाने पर पुल के सड़क पर छड़ निकला है जो कभी भी लोगों के लिए जान का सबब बन सकता है. पुल के ज्वाइंट्स में गैप बन गया है, जो वाहनों को चोट मारता है. पुल से बस स्टैंड पर जाने वाले मार्ग पर सड़क में गड्ढा बन गया हैं. पुल के फुटपाथ पर तो लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा रखी हैं और जिनकों फुटपाथ से होकर जाना-आना चाहिये वह सड़क से होकर आते-जाते हैं. पुल से रेलवे स्टेशन की ओर जाने पर करीब 50 मीटर लंबे फुटपाथ को राहगीरों ने अपना मूत्रालय बना रखा है. पुल के बीचोबीच में तो टेंपो चालकों के लिए सुरक्षित है. यहां पर टेंपो वाले टेंपो खड़ा करते हैं और बेखौफ सवारी भरते हैं. इस अतिक्रमण, दबंग, लापरवाही और मनमानी के कारण लोहिया पुल पर रोजाना जाम लगता है और लोग घंटों परेशान होते हैं.
BREAKING NEWS
जीरोमाइल से वक्रिमशिला सेतु का राह दुश्वार
जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु का राह दुश्वार-जीरोमाइल चौक गड्ढे में तब्दील, करीब तीन सौ मीटर एप्रोच मार्ग पर धूल ही धूल फोटो : सुरेंद्रसंवाददाता, भागलपुरजीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु का सफर आज की तारीख में दुश्वारियों में तब्दील हो गया है. लोगाें की आंखों में धूल झोंकते इस मार्ग में गड्ढा ज्यादा और सड़क कम रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement