लाजपत पार्क में होगा भागलपुर महोत्सव 2015बॉक्स मैटर-30 तक जमा होंगे प्रतिभागियों के आवेदनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरनागरिक विकास समिति की ओर से रविवार को राॅक एंड रॉल स्कूल परिसर में भागलपुर महोत्सव 2015 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में इस बार भागलपुर महोत्सव को नौ से 13 दिसंबर तक लाजपत पार्क में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इससे पहले यह आयोजन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर, घंटाघर में होता था. संयोजक नरेश साह ने बताया कि बच्चों व युवाओं के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी. इसमें लोकगीत गायन, पेंटिंग, फिल्मी गीत गायन, बेबी शो, ग्रुप डांस, भाषण प्रतियोगिता, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस, एकल नृत्य, मॉडलिंग, दुल्हन श्रृंगार प्रतियोगिता एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता होगी. प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि काव्य गोष्ठी, गजल संध्या, भजन संध्या, लोकगीत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार हिस्सा लेंगे. पहले इस महोत्सव में शब्बीर कुमार, अमित कुमार, साधना सरगम, एहसान कुरेशी, रेन्चो, तोरसा सरकार, स्वस्ति नित्या, वर्षा तिवारी हिस्सा ले चुके हैं. विचार-विमर्श में सह संयोजक संतोष कुमार, राकेश रंजन केसरी, सचिव सत्य नारायण प्रसाद, पूनम पांडेय, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर, रमण कर्ण, प्रो एजाज अली रोज, गोविंद अग्रवाल, विजया मोहिनी, डाॅ सरोज सिन्हा, डॉ अर्चना, संगीता सिंह, रमेंद्र ज्योति शंकर, पंकज मोसेज, डॉ अभिषेक, डॉ नीरव, सवेंद्र, लव चंद्र कोठारी, विनोद पंडित, यशपाल पांडेय, तबरेज अख्तर आदि शामिल थे.आयोजन समिति के सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि इस बार लाजपत पार्क में भागलपुर महोत्सव हो रहा है, चूंकि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो गयी है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं हो इसका ख्याल करके जगह बदल लिया गया. उन्होंने बताया कि लाजपत पार्क में जगह बड़ा होगा. लोगों को दिक्कत भी नहीं होगी.
BREAKING NEWS
लाजपत पार्क में होगा भागलपुर महोत्सव 2015
लाजपत पार्क में होगा भागलपुर महोत्सव 2015बॉक्स मैटर-30 तक जमा होंगे प्रतिभागियों के आवेदनफोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुरनागरिक विकास समिति की ओर से रविवार को राॅक एंड रॉल स्कूल परिसर में भागलपुर महोत्सव 2015 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में इस बार भागलपुर महोत्सव को नौ से 13 दिसंबर तक लाजपत पार्क में आयोजित करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement