स्मार्ट सिटी भागलपुर के मॉडल की रही धूमध्यानार्थ : झारखंड के लिए भी-गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला शुरूफोटो : विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया भले ही अभी कागजों तक ही सिमटा है, लेकिन इसकी चर्चा हर शहरी के बीच है. शहर के गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, नरगाकोठी, चंपानगर में आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला में प्रतिभागी ऋषभ कुमार व विजित श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी भागलपुर का मॉडल प्रस्तुत किया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. महावीरी एसवीएम (सरस्वती विद्या मंदिर) माधवनगर, सीवान के इन दोनों छात्रों ने अपने मॉडल में यह दिखाया था कि अगर स्मार्ट सिटी की योजना ने मूर्त रूप ले लिया, तो भागलपुर कितना सुंदर, व्यवस्थित दिखेगा. प्रदर्शनी में राजकमल एसवीएम अशोकनगर, धनबाद की छात्रा अमृता कुमारी ने सेविंग ऑफ फ्यूल्स, एसवीएम सिनीडीह, झारखंड की अनीशा बनर्जी ने ऊर्जा संरक्षण, एसवीएम पुरानीगंज, मुंगेर की छात्रा श्वेता वर्मा ने मैनेजमेंट ऑफ गैरेज, एसवीएम धुलीनगर, धनबाद के छात्र जियाउल हसन ने खुद द्वारा उत्सर्जित ऊर्जा से चलने वाले मिसाइल दागने वाला तोप (प्लेनेट पावर) बनाया था. एसवीएम सिंदरी, झारखंड के छात्र हर्षित सिंह ने एलपीजे लीकेज एसएमएस अलर्ट प्रोवाइडर एप का मॉडल बनाया था, जिसके जरिये कोई भी व्यक्ति रसोई गैस में लीकेज होने पर एसएमएस के जरिये न केवल सूचना प्राप्त कर सकता है बल्कि लिकेज बंद भी कर सकता है. मेला में एसवीएम उत्तरी शास्त्रीनगर, पटना के छात्र श्रीमन् नारायण ने वॉयरलेस इलेक्ट्रोसिटी प्रॉडक्शन एंड मैनेजमेंट नामक मॉडल प्रस्तुत किया था, जो गाड़ियों के चलने से ही बिजली बनाया जा सकता है. श्रीमन् नारायण की माने तो अगर उसके मॉडल को अपना लिया जाये तो पूरे देश में जितनी बिजली की खपत होती है उसकी आधी बिजली का उत्पादन तो देश में चलने वाली गाड़ियों से हो जायेगा. श्रीमन् ने अपने मॉडल के बारे में बताया कि जैसे ही कोई गाड़ी चलती है तो उसमें लगा डायनमो बिजली को उत्पादन करने लगता है. इस बिजली को कार में लगा आरसी सर्किट रेडियो वेव में बदल देता है. इस रेडियो वेव को शहर में लगा टॉवर कैच करता है और उसे आरसी सर्किट में भेज देता है. आर सर्किट फिर उस वेव को पुन: बिजली में बदल देता है. मेला में झारखंड व बिहार के छात्रों ने प्रतिभाग किया. इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला प्रतिभागी अखिल भारतीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा. वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना ही है मेला का उद्देश्य : डीइओमेला का उद्घाटन डीइओ(जिला शिक्षा पदाधिकारी) फूल बाबू चौधरी, संगठन मंत्री दिवाकर घोष, क्षेत्रीय सचिव दिलीप कुमार झा, प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, क्षेत्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा, सह सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल और जीएस एसवीएम के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीइओ श्री चौधरी ने कहा कि मेला का उद्देश्य प्रतिभाग करने वाले बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है. बालकों के ज्ञान प्राप्त करने की पिपासा को जारी रखना ही विकास की अच्छी परंपरा है. क्षेत्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने कहा कि विद्या भारती पिछले 15 सालों विज्ञान मेला का आयोजन करता आ रहा है. कार्यक्रम का संचालन शांभवी और धन्यवाद ज्ञापन एसएसएम के प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने किया. इस अवसर पर डॉ मधुसूदन झा, डॉ छोटे लाल दास, रमेश चंद्र द्विवेदी, राकेश नारायण अंबष्ठ, राजेश रंजन, जय प्रकाश झा, अजीत कुमार पांडे, मनोज मिश्र, अमरेश कुमार, विरेंद्र कुमार, अशोक सिंह, संजय सिंह, प्रभाष मिश्र, अशोक मिश्र, अभिमन्यु कुमार, रंजीत कुमार, डॉ संजीव झा, डॉ संजीव ठाकुर, पवन कुमार, ललिता झा, कविता, अंजू रानी, कंचन कुमारी, श्वेता भारती, संतोष कुमार, ज्ञानानंद झा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
स्मार्ट सिटी भागलपुर के मॉडल की रही धूम
स्मार्ट सिटी भागलपुर के मॉडल की रही धूमध्यानार्थ : झारखंड के लिए भी-गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी में क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला शुरूफोटो : विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया भले ही अभी कागजों तक ही सिमटा है, लेकिन इसकी चर्चा हर शहरी के बीच है. शहर के गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement