29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में सम्मानित हुआ भागलपुर का लाल

उत्तराखंड में सम्मानित हुआ भागलपुर का लाल-युनूस के शौर्य व वीरता को सलाम-केदारनाथ आपदा से हजारों लाेगों को बचाने का ततारपुर के ग्रुप कैप्टन एसएम युनूस को मिला सम्मानफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर के होनहार लाल वर्तमान में भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन एसएम युनूस को उत्तराखंड सरकार की ओर से शनिवार को केदारनाथ […]

उत्तराखंड में सम्मानित हुआ भागलपुर का लाल-युनूस के शौर्य व वीरता को सलाम-केदारनाथ आपदा से हजारों लाेगों को बचाने का ततारपुर के ग्रुप कैप्टन एसएम युनूस को मिला सम्मानफोटो नंबर : सिटी मेंसंवाददाता, भागलपुरभागलपुर के होनहार लाल वर्तमान में भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन एसएम युनूस को उत्तराखंड सरकार की ओर से शनिवार को केदारनाथ आपदा में ऑपरेशन राहत व पुन: बद्रीनाथ में फंसे हजारों श्रद्धालुओं को बचाने में उत्कृष्ट साहस व वीरता के लिए सम्मानित किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने हाथ से उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. वर्ष 2013 में केदारनाथ व बद्रीनाथ में ग्रुप कैप्टन युनूस ने तूफानी मौसम के बीच दुरुह पहाड़ियों में 96 बार उड़ान भरकर 1000 से ज्यादा फंसे श्रद्धालुओं को बचाया था. वह केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाले पहले एमआइ 17 वी 5 हेलीकॉप्टर के कैप्टन थे. इस शौर्य-वीरता व कर्तव्य परायणता के लिए ग्रुप कैप्टन युनूस को राष्ट्रपति से वायुसेना मेडल-वीरता प्रदान किया जा चुका है. 2014 में 26 जनवरी पर वह बिहार सरकार की ओर से सम्मानित हो चुके हैं. माउंटेजियन्स के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने बताया कि कैप्टन युनूस ततारपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक दिवंगत डाॅ एम युनूस के पुत्र हैं. उनकी स्कूली शिक्षा माउंट असिसि स्कूल से हुई. माउंटेजियन्स की ओर से अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुटधारी अग्रवाल, बिहार बंगाली समिति के उत्तम देवनाथ, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार समेत अन्य मित्रों ने उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें