13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दौड़ने लगे अभिभावक

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दौड़ने लगे अभिभावकमिशन एडमिशन-अक्तूबर की तुलना में नवंबर में डेढ़ गुना बढ़े आवेदकसंवाददाता, भागलपुरजैसे-जैसे स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे नगर निगम में बनने वाले जन्म प्रमाणपत्र की रफ्तार तेेज हो रही है. नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में जमा होने वाले […]

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दौड़ने लगे अभिभावकमिशन एडमिशन-अक्तूबर की तुलना में नवंबर में डेढ़ गुना बढ़े आवेदकसंवाददाता, भागलपुरजैसे-जैसे स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे नगर निगम में बनने वाले जन्म प्रमाणपत्र की रफ्तार तेेज हो रही है. नगर निगम के जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा में जमा होने वाले आवेदन पत्रों की संख्या, अक्तूबर की तुलना में नवंबर में करीब डेढ़ गुना बढ़ गयी है. शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया एक माह के बाद शुरू होनेवाली है. एडमिशन के दौरान प्रवेश के लिए भरे जाने वाले आवेदन पत्र के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र का संलग्न रहना जरूरी है. नगर निगम क्षेत्र में रहनेवाले लोग अपने बच्चों के प्रवेश के लिए एक माह पहले से ही नगर निगम के जन्म-मृत्यु शाखा में अपने-अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन करना शुरू कर दिये हैं. जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नगर निगम के जन्म-मृत्यु शाखा में अक्तूबर में कुल 347 आवेदकों ने फार्म जमा किया, जिसमें 337 लोगों का जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया. बचे 10 लोगों ने अपने आवेदन की प्रक्रिया को आगे ही नहीं बढ़ाया. नवंबर आया, तो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी. नवंबर के 20 तारीख तक बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए जन्म-मृत्यु शाखा में 407 आवेदन पत्र जमा हो गये, जिसमें से 394 लोगों का बर्थ सर्टिफिकेट जारी भी हो गया. 13 वही बचे हैं जिन्होंने अपने आवेदन पत्र की कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाया.जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया व जरूरी दस्तावेजशाखा प्रभारी जय प्रकाश यादव के मुताबिक, 0-21 दिन तक के बच्चे का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को एक सादे कागज पर नगर आयुक्त के नाम से आवेदन करना होगा और बच्चे का जन्म अगर किसी अस्पताल में हुआ है, तो अस्पताल द्वारा जारी रिकार्ड पत्र की छाया प्रति को आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जमा करना होगा. श्री यादव ने बताया कि 21 दिन के बाद के बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को नगरायुक्त को प्रेषित आवेदन पत्र के साथ-साथ शपथ पत्र (नोटरी), जन्म रिकार्ड (अगर अस्पताल में जन्म हुआ हो तो), आवेदक का वोटर आइकार्ड अथवा आधार कार्ड व हाउस टैैक्स की छाया प्रति को संलग्न कर जमा कर दें. यह आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस पर शाखा में जमा किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें