जनसेवा एक्सप्रेस मेें सब्जी विक्रेताओं की दादागीरी लाइव -रिपोर्ट- समस्तीपुर स्टेशन में रेल पुलिस को नजराना देकर सब्जी की बंडल चढ़ाते हैं सब्जी वाले- बाथरूम से लेकर सीट तक पैर रखने की जगह नहीं- बोलने पर यात्री के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं सब्जी वालेइंट्रो :जनसेवा एक्सप्रेस से समस्तीपुर से भागलपुर तक की यात्रा दुश्वार हो गयी है. हरी सब्जी से भरी बोगियों में सफर करनेवाले बमुश्किल गंतव्य तक पहुंच पाते हैं. इसकी शिकायत कई यात्रियों ने प्रभात खबर से की थी. इसके बाद हमारे संवाददाता ललित ने भागलपुर से समस्तीपुर और फिर समस्तीपुर से भागलपुर की यात्रा की. उन्हीं जो महसूस किया, जो संकट झेला, पेश है उसकी लाइव रिपोर्ट. …………………………संवाददाता, भागलपुरमुज्जफरपुर से भागलपुर आने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में रेल पुलिस की शह पर सब्जी बेचने वालों का एकछत्र राज है. इनसे बहस करनेवाले यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ता है. स्लीपर से लेकर सभी सामान्य बोगी में हरी सब्जी से लेकर हरी धनियां और प्याज का बोरा मिल जायेगा. साढ़े बारह बजे के करीब इस ट्रेन में समस्तीपुर में सब्जी का कारोबार करने वाले बोगी में बोरा रखना शुरू कर देते हैं. यह सिलसिला तब तक जारी रहता है, जबतक सभी बोरा रखा नहीं जाये. उसके बाद ही यात्री बोगी में अपना पैर रखते है. सब्जी से बोगी इस कदर भरी थी कि पैर तक की जगह बोगी में नहीं थी. यह सब्जी बरियारपर और मुुंगेर में उतारी जाती है. स्टेशन पर पहले से इनके लोग वहां रहते हैं. जो स्टेशन पर पहले से इनका इंतजार करते हैं. सब्जी ला रही एक महिला यात्री ने बताया कि ट्रेन से सब्जी लाने के लिए रेल पुलिस पैसा लेती है. महिला ने बताया कि पहले पांच रुपया लै छलै, अाबे दस रुपया लेबै छै. हर बोगी में रुपया लगै छै. इ ते हर दिन रोे बात छै.
BREAKING NEWS
जनसेवा एक्सप्रेस मेें सब्जी वक्रिेताओं की दादागीरी
जनसेवा एक्सप्रेस मेें सब्जी विक्रेताओं की दादागीरी लाइव -रिपोर्ट- समस्तीपुर स्टेशन में रेल पुलिस को नजराना देकर सब्जी की बंडल चढ़ाते हैं सब्जी वाले- बाथरूम से लेकर सीट तक पैर रखने की जगह नहीं- बोलने पर यात्री के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं सब्जी वालेइंट्रो :जनसेवा एक्सप्रेस से समस्तीपुर से भागलपुर तक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement