गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव 25 को-कल शुुरु होगा श्री गुरुग्रंथ साहेबजी का अखण्ड पाठ-24 नवंबर को निकलेगी भव्य नगर संकीर्तन यात्रा फोटो नंबर : गुरुनानक जी का फोटो नेट से लगा सकते हैंसंवाददाता, भागलपुरगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत कार्तिक पूर्णिमा पर पंजाबी, सिख व सिन्धी समाज की ओर से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 25 नवंबर को गुरु नानक देव महाराज का जन्मोत्सव अर्थात प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा, इसे लेकर प्रभात फेरी का कार्यक्रम 19 नवंबर को शुरू हो चुका है. उक्त जानकारी कमेटी के मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को 10 बजे श्री गुरुग्रन्थ साहेबजी का अखण्ड पाठ का शुभारंभ होगा, जो प्रकाशोत्सव तक चलेगा. 24 नवंबर को दोपहर में भव्य नगर संकीर्तन यात्रा निकाली जायेगी. 25 नवंबर को प्रात: 10 बजे अखंड पाठ का समापन एवं मुख्य समारोह होगा. उन्होंने बताया कि गुरुनानक के संदेश को आत्मसात करते हुए प्रकाशोत्सव मनाया जायेगा. इस बार गुरुवाणी के प्रकाण्ड विद्वान पौंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के भाई करनैल सिंह अपने जत्था के साथ पधार रहे हैं. विशिष्ट वक्ता के रूप में अमृतसर धर्म प्रचार वाले भाई सतनाम सिंह पधार रहे हैं. प्रकाशोत्सव पर 24 नवंबर को निकलने वाली संकीर्तन यात्रा शहर के पटल बाबू रोड, भगत सिंह चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, वेराइटी चौक होते हुए गुरुद्वारा परिसर पहुंचेगी. प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर कमेटी सचिव सरदार त्रिलोचन सिंह, अध्यक्ष खेमचंद बच्चीयानी, कोषाध्यक्ष सरदार हरचरण सिंह भंडारी, मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह, जनसंपर्क अधिकारी श्रीचंद नागपाल, यातायात प्रभारी रमेश कुमारी सूरी, संरक्षक सरदार हरविंद सिंह भंडारी, डॉ हरपाल कौर, विनोद आदि लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव 25 को
गुरुद्वारा में प्रकाशोत्सव 25 को-कल शुुरु होगा श्री गुरुग्रंथ साहेबजी का अखण्ड पाठ-24 नवंबर को निकलेगी भव्य नगर संकीर्तन यात्रा फोटो नंबर : गुरुनानक जी का फोटो नेट से लगा सकते हैंसंवाददाता, भागलपुरगुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत कार्तिक पूर्णिमा पर पंजाबी, सिख व सिन्धी समाज की ओर से गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 25 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement