21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल प्रो में चोरी का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा

डिजिटल प्रो में चोरी का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा 18 नवंबर की देर रात आदमपुर थाना क्षेत्र के मुख्य डाक घर के सामने हुई थी चोरी 36 लाख की चोरी में पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस ने नौ लैपटॉप, पांच एलईडी मॉनीटर, एक टैब, चार राउटर, एक कैमरा एवं चार कार्टिज […]

डिजिटल प्रो में चोरी का 24 घंटे के अंदर हुआ खुलासा 18 नवंबर की देर रात आदमपुर थाना क्षेत्र के मुख्य डाक घर के सामने हुई थी चोरी 36 लाख की चोरी में पांच को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस ने नौ लैपटॉप, पांच एलईडी मॉनीटर, एक टैब, चार राउटर, एक कैमरा एवं चार कार्टिज बरामद किया घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटी गयी नगदी में 5100 रुपये भी बरामद किये गये एक अपराधी को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया चोरी में 8-10 लोगों के शामिल होने की बात कही गयीमामले की जांच और चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में बनी थी टीम एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी जानकारी वरीय संवाददाता, भागलपुरआदमपुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य डाकघर के सामने डिजिटल प्रो दुकान में 36 लाख की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और चोरी गये सामानों में नौ लैपटॉप, पांच एलईडी मॉनीटर, एक टैब, चार राउटर, एक कैमरा एवं चार कार्टिज के अलावा नगदी की चोरी में 5100 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बीआर 10सी 3135) बरामद कर लिया है. एक अपराधी सुमीत कुमार को लोडेड पिस्तौल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरी की घटना के खुलासे की पूरी जानकारी एसएसपी विवेक कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. पुलिस को जानकारी देने वाला निकला चोर डिजिटल प्रो में चोरी के बाद आदमपुर के खरमनचक निवासी रवि कुमार ने पुलिस को बताया था कि उसने ठेले पर चोरी का सामान ले जाते कुछ लोगों को देखा है. रवि की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ जगहों पर छापा मारा जिसमें गिरफ्तारी और सामानों की बरामदगी हुई. उसने बताया था कि उसके द्वारा ठेला को रोके जाने पर सुमित कुमार साह उर्फ सोनी नाम के लड़के ने उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रवि भी उस चोरी में शामिल था. सामान के बंटवारे को लेकर रवि का उनसे झगड़ा हुआ था जिसके बाद रवि ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. रवि की निशानदेही पर ही सुमित कुमार साह को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया. ऐसे हुआ खुलासा डिजिटल प्रो में 8-10 अपराधियों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी के सामानों के बंटवारे को लेकर चोर आपस में ही लड़ने लगे. चोरी में शामिल खरमनचक के रवि कुमार साह ने नगदी में से कुछ पैसे रख लिये थे. इसके बाद चोरी के सामानों के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद पैदा हो गया. अन्य चोर रवि को सामान में बराबर का हिस्सा नहीं देना चाहते थे जबकि रवि बराबर के हिस्से से कम में तैयार नहीं था. इसके बाद रवि ने हिस्सा लेने से मना कर दिया. रवि उनके विरोध के मूड में आ गया और उसने पुलिस को इसकी जानकारी देने की ठान ली. रवि की निशानदेही पर सुमित कुमार साह उर्फ सोनी की गिरफ्तारी हुई और उसकी स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर राहुल, राजा और सुनील की गिरफ्तारी हुई. राहुल के घर से चोरी हुई सामानों की बरामदगी हुई. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले शराब पी और उसके बाद वे स्टेशन गये. वहीं जाकर सभी ने डिजिटल प्रो में चोरी की योजना बनायी. वहीं से सभी एक साथ मिल कर आये और चोरी की घटना को अंजाम दिया. आपराधिक इतिहास रहा है चोरी में शामिल अपराधियों का अापराधिक इतिहास होने की बात पुलिस ने कही. सुमित कुमार साह उर्फ सोनी पर जीरोमाइल थाना में केस दर्ज है जबकि रवि कुमार साह पर कोतवाली में केस दर्ज है. सुमित कुमार साह उर्फ सोनी तो दशहरा में ही जेल से छूट कर आया है. इस चोरी की घटना को अंजाम देने में अहम भूमिका निभाने वाले मुंदीचक के करकुआ और सुमित कुमार साह की मुलाकात जेल में होने की बात कही गयी. करकुआ और सुमित पर चोरी और छिनतई के कई केस दर्ज हैं. सुमित कुमार साह उर्फ सोनी मुंदीचक का रहने वाला है. लोगों को विरोध करने पर वह इशाकचक अंगारी में रह रहा था जो लोदीपुर थाना क्षेत्र में स्थित है. इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया चोरी में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. – रवि कुमार साह – खरमनचक आदमपुर – सुमित कुमार उर्फ सोनी – पहले मुंदीचक और अब लोदीपुर थाना क्षेत्र के इशाकचक अंगारी में रह रहा था – सुनिल साह – मुंदीचक, तिलकामांझी – राजा कुमार साह – मसाकचक झोपड़पट्टी, आदमपुर – राहुल कुमार – मुसहरी टोला बरारी अपराधियों के पास से बरामदगी हुई – नौ लैपटॉप- पांच एलईडी मॉनीटर- एक टैब – चार राउटर- एक कैमरा एवं चार कार्टिज – घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 5100 रुपये – लोडेड पिस्तौल छापेमारी के लिए बनायी गयी थी टीम एसएसपी विवेक कुमार ने मामले के खुलासे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में टीम बनायी थी. इसमें लॉ एंड ऑर्डर इंस्पेक्टर विजय कुमार, लोदीपुर थाना इंस्पेक्टर भाई भरत कुमार, आदमपुर थाना प्रभारी शत्रुघ्न कुमार, गोराडीह थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा, एसआइ श्यामल किशोर साह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें