सज गये छठ घाट, पहला अर्घ्य आज -नदी में पानी आने से लोगों ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद – बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी लंच घाट, हनुमान घाट, मुसहरी घाट, महाराज घाट, खिरनी घाट, एसएम कॉलेज घाट, कोयला घाट, आदमपुर घाट, मानिक सरकार घाट, चंपापुल घाट, नरगा लालूचक घाट आदि छठ व्रतियों के लिए तैयार – डीएम, एसएसपी, मेयर व नगर आयुक्त ने किया छठ घाट का निरीक्षण- चंपापुल घाट, नरगा लालूचक घाट पर छठ प्रतिमा होगी स्थापित राजेश यादव, भागलपुरशहर के छठ घाट पूरी तरह तैयार हो गये हैं. सजे छठ घाटों की भव्य शोभा देखते ही बनती है. छठ घाटों को नगर निगम, समाजिक संगठन और पूजा समितियों ने साफ-सफाई कर तैयार किया है. हालांकि अभी भी कुछ घाटों की स्थिति अच्छी नहीं है. सोमवार की शाम तक अधिकतर छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गयी थी. पूजा समितियों के सदस्यों का कहना था कि नगर निगम से सिर्फ मजदूर का पैसा मिला है और कुछ घाटों पर कसाल दिया गया है. शेष रोशनी, पानी, कार्यालय, टेंट आदि व्यवस्था पूजा समिति कर रही है. विभिन्न छठ घाटों पर तैयारी.बरारी पुल घाट यहां की पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह ने बताया कि इस घाट पर लाखों लोगों की भीड़ अर्घ्य देने पहुंचेगी. प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है. प्रशासन के लोग एसएसपी, सिटी डीएसपी, महापौर, नगर आयुक्त घाट देखने आये थे. समिति के वरुण भारती, अजय सिंह, पवन सिंह, पंचु मंडल, शंकर साह, अजय ठाकुर, धर्मेंद्र आदि ने बताया कि उनलोगों ने ही सारी व्यवस्था की है. समिति की ओर लाइट, दूध, पंडाल, नाव आदि की व्यवस्था की गयी है. बरारी सीढ़ी घाट यहां के बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश राय, शेखर कुमार, राजीव कुमार मिश्रा, शशांक राज, अरविंद, अरूण आदि ने बताया कि निगम से साफ सफाई के लिए 12 मजदूर मिला है. शेष व्यवस्था समिति कर रही है. बरारी लंच घाट: यहां की आेम छठ पूजा समिति के अध्यक्ष पवन रजक ने बताया कि नगर निगम से 90 मजदूर का खर्च मिला है, जबकि रास्ता ठीक कराने में 15 टेलर लाल मिट्टी भरवायी गयी है. पानी में दलदल है. इसके लिए कसाल आदि की व्यवस्था कर रहे हैं. समिति की ओर से दूध, लाइट, चिकित्सा व पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. अभी बैरिकेडिंग नहीं की गयी है और ना ही स्नानागार बना है. समय पर सब पूरा हो जायेगा. यहां व्यवस्था में अनिल सर्राफ, कन्हाय झा, भूपेंद्र रजक, विनोद यादव, संजय हरि, चैतन्य व राजेश आदि लगे थे. हनुमान घाट यहां के सूर्योदय क्लब की ओर से छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था की गयी है. अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पानी में दलदल है. यहां 10 हजार से अधिक भीड़ अर्घ्य प्रदान करने पहुंचते हैं. सचिव धनंजय आदि ने बताया समिति सब कुछ अपने बलबूते कर रही है. समय पर सब कुछ पूरा हो जायेगा. मुसहरी घाट यहां नगर निगम के जय प्रकाश यादव और अशाेक मंडल 50 मजदूरों की मदद से साफ-सफाई करवा रहे थे. उन्होंने बताया कि पानी में दलदल है इसके लिए 25 बोझा कसाल बिछाया जायेगा. इस घाट का निरीक्षण करने नगर निगम के महेश प्रसाद पहुंचे थे. बैरिकेडिंग मंगलवार को कर दिया जायेगा. खिरनी घाट खिरनी घाट में काफी दलदली है. यहां भी हजारों श्रद्धालु अर्घ्य प्रदान करने पहुंचते हैं. यहां के पुजारी खोखा शर्मा ने बताया कि दलदल के कारण इस बार छठ व्रतियों को परेशानी होगी. हालांकि वे लोग साफ-सफाई करा रहे हैं. यहां झौआ कोठी के सरकारी कर्मियों के लिए अलग से पोखर खोद रहे आलोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन यहां कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. यहां की व्यवस्था में हीरू यादव, बमबम यादव, गुड्डु यादव, संजीव यादव, प्राण मोहन यादव आदि लगे थे. एसएम कॉलेज घाट इस घाट पर न्यू अंगिका क्लब की ओर से व्यवस्था की जा रही है. अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 500 डाला आता है. नगर निगम की ओर से 60 मजदूर दिया गया है. शेष व्यवस्था पूजा समिति कर रही है. व्यवस्था में प्रशांत कुमार, हनी कुमार, चंदन, मुरारी, धीरेंद्र आदि लगे थे. मानिक सरकार घाट मानिक सरकार घाट पर संजीव स्मृति छठ पूजा समिति की ओर व्यवस्था की गयी है. अध्यक्ष राजीव कुंवर , पिक्कू, डब्बलू, राजीव, प्रकाश, प्रदीप, मंजेश आदि ने बताया कि नगर निगम की ओर से सिर्फ 11650 रुपये मजदूर का खर्च का मिला है. यहां 10 हजार भीड़ जुटेगी. लेबर खर्च के अलावा शेष व्यवस्था लाइट, स्नानघर, कसाल, मिट्टी भरने आदि का काम समिति कर रही है. मंगलवार को बैरिकेडिंग कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
सज गये छठ घाट, पहला अर्घ्य आज
सज गये छठ घाट, पहला अर्घ्य आज -नदी में पानी आने से लोगों ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद – बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी लंच घाट, हनुमान घाट, मुसहरी घाट, महाराज घाट, खिरनी घाट, एसएम कॉलेज घाट, कोयला घाट, आदमपुर घाट, मानिक सरकार घाट, चंपापुल घाट, नरगा लालूचक घाट आदि छठ व्रतियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement