11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सोने को गलाने वाले प्रकाश देशमुख झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा

चोरी के सोने को गलाने वाले प्रकाश देशमुख झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा – सोनापट्टी में देशमुख मुंबई सोना -चांदी दुकान में जिला पुलिस व झारखंड पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर चोरी का सोना जब्त किया- पूछताछ में देशमुख ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कियासंवाददाता, भागलपुरझारखंड साहेबगंज बोरयो थाना में सोने लूटकांड मामले […]

चोरी के सोने को गलाने वाले प्रकाश देशमुख झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा – सोनापट्टी में देशमुख मुंबई सोना -चांदी दुकान में जिला पुलिस व झारखंड पुलिस की संयुक्त छापेमारी कर चोरी का सोना जब्त किया- पूछताछ में देशमुख ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कियासंवाददाता, भागलपुरझारखंड साहेबगंज बोरयो थाना में सोने लूटकांड मामले में लूट व चोरी के सोने गलाने वाले सोनापट्टी स्थित सोना -चांदी के दुकान मालिक प्रकाश देशमुख उर्फ देशमुख मुंबई को झारखंड की स्पेशल टीम ने सोमवार को दोपहर में गिरफ्तार कर किया हे. दुकान से चोरी का सोना आदि भी जब्त किया है. पूछताछ में प्रकाश देशमुख ने अपना गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल किया है. आरोपित को झारखंड पुलिस ने अपने साथ लेकर चल गयी. जिला पुलिस व साहेबगंज झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया. सिटी डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि जुलाई में बोरयो थाना क्षेत्र में सघन तलाशी के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार चोर को हिरासत में लिया था. उसके पास से लूट व चोरी के सोने के सिक्के, बिस्कुट व 13 लाख रुपये से अधिक नगद जब्त किया था. इसमें साहेबगंज के तीन और जगदीशपुर का बबलू नामक शातिर चोर पकड़ाया था. पूछताछ में आरोपित ने बताया था कि चोरी के सोने गलाने व बेचने के लिए सोनापट्टी स्थित देशमुख सोना -चांदी में संपर्क करता था. सारे लूटपाट व चोरी का सोना यहां ही बेचा करते था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें