29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के विवाह निबंधन की रिपोर्ट नहीं आ रही जिला तक

मुखिया के विवाह निबंधन की रिपोर्ट नहीं आ रही जिला तकफ्लैग : गांव के मुखिया कर रहे प्रखंडों में विवाह निबंधन की रिपोर्ट भेजने का दावा सरकार ने निबंधन एक्ट में संशोधन के बाद रजिस्ट्रेशन को बनाया था सरल मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जुड़े रजिस्ट्रेशन तक ही कई मुखिया रह गये सीमित वरीय संवाददाता, […]

मुखिया के विवाह निबंधन की रिपोर्ट नहीं आ रही जिला तकफ्लैग : गांव के मुखिया कर रहे प्रखंडों में विवाह निबंधन की रिपोर्ट भेजने का दावा सरकार ने निबंधन एक्ट में संशोधन के बाद रजिस्ट्रेशन को बनाया था सरल मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से जुड़े रजिस्ट्रेशन तक ही कई मुखिया रह गये सीमित वरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य सरकार के विवाह निबंधन एक्ट में संशोधन के बाद गांव के मुखिया अपने स्तर पर विवाह निबंधन की रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में भेजने का दावा कर रहे हैं. जबकि जिला निबंधक कार्यालय में गांव के मुखिया सहित वार्ड पार्षदों की रिपोर्ट नहीं मिल रही है. पिछले तीन वर्षों की रिपोर्ट पर गौर करें तो निबंधक कार्यालय को छोड़ किसी भी वार्ड पार्षद व मुखिया ने किसी दंपती का रजिस्ट्रेशन नहीं किया है. नहीं मिल रहा ग्रामीणों काे पूरा फायदा राज्य सरकार के विवाह निबंधन एक्ट में संशोधन का फायदा ग्रामीण क्षेत्र में पूरी तरह लोगों को नहीं मिल रहा है. एक्ट में संशोधन के बाद कई गांव के मुखिया ने विवाह रजिस्ट्रेशन को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना तक ही सीमित कर दिया है. जबकि निबंधक कार्यालय के अनुसार, एक्ट में सभी दंपती का रजिस्ट्रेशन मुखिया व वार्ड पार्षद द्वारा किया जाना है. वर्ष वाइज आंकड़े वर्ष निबंधक कार्यालय मुखिया/वार्ड पार्षद2009-10 77 532010-11 73 112011-12 71 202012-13 90 — 2013-14 115 — 2014-15 99 —यह कहते हैं मुखिया मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का काम कर रहे हैं. इस बात की रिपोर्ट मैं नियमित तौर पर प्रखंड कार्यालय को देती हूं. प्रखंड कार्यालय से जिला में रिपोर्ट जाना है. – आशा देवी, नूरपुर रजिस्ट्रेशन को लेकर मैं ग्रामीणों को जागरूक कर रही हूं. कई दंपती का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है, इस बात की जानकारी प्रखंड में दी गयी है. जिला में रिपोर्ट भेजना प्रखंड कार्यालय का काम है. – पिंकी देवी, गोराचक्की रजिस्ट्रेशन का रिपोर्ट देना प्रखंड का काम है. मैं सिर्फ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभुक का रजिस्ट्रेशन कर रहा हूं. एक्ट में सभी का रजिस्ट्रेशन किये जाने की जानकारी नहीं है. – विनोद पासवान, जमनी वैवाहिक रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई पंचायत स्तर पर हो रही है. प्रखंड को आगे रिपोर्ट देना चाहिए. यह बात सही है कि ग्रामीणों में रजिस्ट्रेशन कराने के प्रति जागरूकता नहीं है. – घनश्याम मंडल, जगदीशपुर कोट— गांव के मुखिया व वार्ड पार्षद की रिपोर्ट नहीं आने से रजिस्ट्रेशन की संख्या कम है. आज भी निबंधक कार्यालय में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोग विवाह निबंधन कराने आते हैं. इस बारे में लोगों की भी जागरूकता अधिक नहीं है. विवाह निबंधन कराना आगे चल कर कई विभागीय कार्यों में अहम हो जायेगा. गांव के मुखिया व वार्ड पार्षदों को एक्ट के तहत दिये गये अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और सभी जाति के दंपती का विवाह निबंधन करना चाहिए. सिर्फ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभुक तक नहीं सीमित रहना होगा. – सत्यनारायण चौधरी, अवर निबंधक पदाधिकारी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें