कटिहार में बम मिलने से साहेबगंज-किऊल रेलखंड के स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा एसआरपी ने कहा, हरेक स्टेशन पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, 150 जवान छुट्टी पर, फिर भी अभियान जारीसंवाददाता, भागलपुरकटिहार स्टेशन पर बम के मिलने से साहेबगंज-किऊल रेलखंड के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि कहलगांव, भागलपुर, बरियारपुर, जमालपुर, किऊल, जमुई व अन्य स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 150 जवानों को छठ पर्व पर छुट्टी देने के बाद भी अभियान जारी रखा गया है. उन्होंने बताया कि जारी अभियान की मॉनीटरिंग प्रतिदिन खुद से कर रहे हैं. छठ पर्व पर बाहर से आने वालों के कारण ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक पर बढ़ते भीड़ से निबटने का काम किया जा रहा है. स्टेशनों पर जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. विशेष तौर पर वहां जवान को अवश्य तैनात किये गये हैं, जहां अक्सर भीड़ रहती है. खास तौर पर रिजर्वेशन व बुकिंग काउंटर पर जवानों की तैनाती की गयी है. जीआरपी प्रभारी को भी एहतियात के तौर पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. जीआरपी प्रभारी खुद स्टेशनों के सुरक्षा का जायजा लेने का काम कर रहे हैं. उनकी ओर से गश्ती की जा रही है.
BREAKING NEWS
कटिहार में बम मिलने से साहेबगंज-किऊल रेलखंड के स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा
कटिहार में बम मिलने से साहेबगंज-किऊल रेलखंड के स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा एसआरपी ने कहा, हरेक स्टेशन पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, 150 जवान छुट्टी पर, फिर भी अभियान जारीसंवाददाता, भागलपुरकटिहार स्टेशन पर बम के मिलने से साहेबगंज-किऊल रेलखंड के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement