13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चकोर अंगिका साहत्यि के लिए रहे अर्पित

चकोर अंगिका साहित्य के लिए रहे अर्पित-अंगिका कवि नरेश पांडेय चकोर के निधन पर शोक की लहरसंवाददाता, भागलपुरअंगिका साहित्यकार नरेश पांडेय चकोर के निधन पर अंग क्षेत्र के साहित्यकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. अंगिका प्रचारिणी सभा की ओर से मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में शोक सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता […]

चकोर अंगिका साहित्य के लिए रहे अर्पित-अंगिका कवि नरेश पांडेय चकोर के निधन पर शोक की लहरसंवाददाता, भागलपुरअंगिका साहित्यकार नरेश पांडेय चकोर के निधन पर अंग क्षेत्र के साहित्यकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. अंगिका प्रचारिणी सभा की ओर से मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में शोक सभा हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की. संयोजक कपिलदेव रंग ने कहा कि नरेश पांडेय चकोर ने अंगिका के लिए जीवन समर्पित किया था. रंजन राय, अजय झा, प्रेम कुमार सिंह, विनोद पंडित, गौतम अंजाना, देवेंद्र नाथ दिलवर, इंद्रजीत सहाय ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी. अखिल भारतीय कान्य कुब्ज ब्राह्मण विकास मंच की ओर से आनंदमार्ग कॉलोनी, अलीगंज में शोक सभा हुई. अधिवक्ता निशित मिश्रा ने कहा कि चकोर हमेशा समाज के विकास की बात करते थे. उन्होंने आदर्श विवाह को महत्व दिया. दहेज विरोधी होने के कारण लोगों को आदर्श विवाह के लिए प्रेरित किया. वह बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. शोक सभा में महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवाकर चंद्र दुबे, पंडित राकेश पांडेय, राजेंद्र पांडेय, सूरज प्रभात, सुधाकर दुबे, पुलिन दुबे, विपिन तिवारी आदि शामिल हुए. अंग उत्थानांदोलन समिति की ओर से गौतम सुमन, ध्रुव कुमार साहा आदि ने शोक व्यक्त किया. बगुला मंच की ओर से संस्थापक रामावतार राही, डॉ अमरेंद्र, डॉ प्रेमचंद पांडेय, राजकुमार, बाबा दिनेश तपन, जगदीश यादव, अभय भारती, धीरज पंडित, डॉ सामबे, महेंद्र मयंक आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें