29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीआरएफ ने घाटों पर किया मॉक ड्रिल

एसडीआरएफ ने घाटों पर किया माॅक ड्रिल तसवीर: आशुतोषएसडीआरएफ का सुझाव-सुलतानगंज के दो घाट सहित बरारी घाट खतरनाक, बैरिकेडिंग जरूरी-इंजीनियरिंग कॉलेज घाट पर व्रतियों व श्रद्धालुओं पर ध्यान रखने की है जरूरत-चार गोताखोर सहित 20 सदस्यों की एसडीआरएफ टीम ने घाट का किया मुआयना वरीय संवाददाता, भागलपुरएसडीआरएफ की टीम ने छठ पर्व से पूर्व विभिन्न […]

एसडीआरएफ ने घाटों पर किया माॅक ड्रिल तसवीर: आशुतोषएसडीआरएफ का सुझाव-सुलतानगंज के दो घाट सहित बरारी घाट खतरनाक, बैरिकेडिंग जरूरी-इंजीनियरिंग कॉलेज घाट पर व्रतियों व श्रद्धालुओं पर ध्यान रखने की है जरूरत-चार गोताखोर सहित 20 सदस्यों की एसडीआरएफ टीम ने घाट का किया मुआयना वरीय संवाददाता, भागलपुरएसडीआरएफ की टीम ने छठ पर्व से पूर्व विभिन्न घाटों का मॉक ड्रिल किया. इसमें टीम के सदस्यों ने खतरनाक घाट के गहराई वाले भाग का मुआयना किया और हादसे के बाद राहत कार्य की कार्रवाई को दोहराया. टीम ने जिला प्रशासन को सुलतानगंज के दो घाट सहित बरारी घाट पर बैरिकेडिंग कराने का सुझाव दिया है. एसडीआरएफ के कंपनी कमांडर गणेश जी ओझा ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर पिछले 13 नवंबर से टीम भागलपुर में कैंप कर रही है. यह टीम 18 नवंबर तक सभी घाट पर मुस्तैद रहेगी. मोटरबोट के साथ गोताखोर की टीम घाट पर किसी भी तरह के अप्रिय हादसा होने पर त्वरित कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि घाट पर लाइट वाले टावर लगाये जायेंगे, जो छठ व्रतियों को भी फायदा देगा. इस टावर से व्रतियों को अंधेरे में भी पानी में खड़े होने में मदद करेगा. इस मॉक ड्रिल के दौरान सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, उमाकांत शर्मा, वरुण कुमार, छबीला राय, आशीष कुमार, सोहित कुमार आदि उपस्थित थे. सुलतानगंज के दो घाट सहित बरारी घाट खतरनाक एसडीआरएफ टीम के अनुसार सुलतानगंज के दो घाट सहित बरारी घाट पर नहाने वालों को अन्य घाट की अपेक्षा अधिक सावधानी बरतनी होगी. खासकर बरारी घाट में एक तरफ पानी की गहराई कम है और दूसरी तरफ अचानक गहराई अधिक हो गयी है. इससे नहाने वाले श्रद्धालुओं व व्रती को गहराई का पता नहीं चल पायेगा और कोई हादसा हो सकता है. वही इंजीनियरिंग घाट पर भी व्रती को ध्यान रखने की जरूरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें