पेरिस पर हमला कायरता की निशानी-भागलपुर के बुद्धिजीवियों ने की पेरिस में अातंकी हमला की तीखी भर्त्सना कीभागलपुर. शुक्रवार रात पेरिस में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है. बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि हमलावरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.किसी भी मासूम की जान बेवजह लेना जघन्य अपराध है. जिस संगठन के पास कोई दिशा नहीं होती, वहीं ऐसे घृणित व अमानवीय घटनाओं को अंजाम देते हैं. इन्हें सबक सिखाने के लिए अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक प्रतिबद्धता की भी जरूरत है.राजीव कांत मिश्रा, निदेशक, जेएस एजुकेशन (फोटो फाइल)———-पेरिस में हुआ आतंकी हमला यूरोप व बराक ओबामा की गलत नीति का परिणाम है. जब तक आतंकवाद को केवल आतंकवाद नहीं माना जायेगा, ऐसी घटना रोकना मुश्किल है. आतंकवाद की फैक्टरी चलाने वाले देशों को समर्थन करना बंद करना होगा. विश्व शांति के लिए सभी शांति प्रिय देशों को एक होना होगा.संजीव शर्मा लालू, कार्यसमिति सदस्य, चेंबर ऑफ कॉमर्स (फोटो फाइल)——–विश्व को गांधी, महावीर व बुद्ध की अहिंसा नीति अपनानी होगी, तभी ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है. हरेक देश में हथियार बढ़ाने की होड़ चल पड़ी है. लोग हथियार सुरक्षा के ख्याल से रखते हैं, लेकिन इसके विपरीत परिणाम भी हैं. इसी का विपरीत परिणाम स्वरूप आतंकी संगठन दिख रहे हैं. सुनील जैन, मंत्री, जैन सिद्ध क्षेत्र (फोटो फाइल)———–पेरिस में शुक्रवार को हुई आतंकी हमले शर्मनाक है. बेगुनाह लोगों को मारने से किसी भी मुद्दा पर नहीं पहुंचा जा सकता है. इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग हर तरह से कमजोर होते हैं. डॉ फारूक अली, शिक्षक (फोटो फाइल से लगा लेंगे) ……………………………….इस तरह की घटना का जितना भी निंदा की जाये कम है. किसी भी धर्म में यह नहीं कहा गया है कि किसी मासूम का बेकसूर खून बहाया जाये. इस तरह की घटना को अंजाम देनेवाले लोग इनसान नहीं हो सकते हैं.शहाबुद्दीन बरदी खान, सचिव इंटर मुसलिम कॉलेज (फोटो सिटी में स्कैन)…………………………………….आतंकी हमले की भर्त्सना करते हैं. ऐसे लोगों के साथ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. बेगुनाह लोगों को मारनेवाले ऐसे तत्वों को समाज व अल्लाह माफ नहीं करेंगे. ऐसे लोग किसी धर्म के नहीं हो सकते है. डॉ तबरेज अहमद, शिक्षक (फोटो ह्वाट्सएप पर है)
BREAKING NEWS
पेरिस पर हमला कायरता की निशानी
पेरिस पर हमला कायरता की निशानी-भागलपुर के बुद्धिजीवियों ने की पेरिस में अातंकी हमला की तीखी भर्त्सना कीभागलपुर. शुक्रवार रात पेरिस में हुए आतंकी हमले की हर तरफ निंदा हो रही है. बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि हमलावरों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.किसी भी मासूम की जान बेवजह लेना जघन्य अपराध है. जिस संगठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement