आचार संहिता के बाद सात करोड़ की योजनाओं को लगेंगे पंख नगर निगम : रुकी योजनाएं पकड़ेगी रफ्तार, शहर में बनेगी सड़क आैर नाला संवाददाता, भागलपुरआचार संहिता के बाद सात करोड़ से ज्यादा राशि की रुकी योजनाएं रफ्तार पकड़ेगी. नगर निगम ने आचार संहिता के दौरान पूरी तैयारी कर ली है. निगम ने न केवल टेंडर की प्रक्रिया पूरी की है, बल्कि कांट्रैक्टर भी बहाल कर लिया है. केवल कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर देना बाकी है. नगर निगम द्वारा आचार संहिता समाप्त होने का इंतजार किया जा रहा है. आचार संहिता समाप्त होने के साथ कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर कर दिया जायेगा. इसके साथ शहर में सड़क और नाला निर्माण शुरू हो जायेगा. सड़क और नाला का निर्माण राज्य योजना व मलिन बस्ती योजना से होगा. राज्य योजना से 13 व मलिन बस्ती योजना से पांच सड़क व नाला वर्क ऑर्डर जारी करने के तीन से छह माह में बन जायेगी. 8.12 करोड़ की सड़क और नाला निर्माण पर संशयतकरीबन 8.12 करोड़ की लागत से सड़क और नाला के निर्माण पर संशय बना है. ऐसी करीब चार योजनाएं हैं. सड़क और नाला के एक-एक योजनाओं का कई बार टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी है. मगर कांट्रैक्टरों द्वारा टेंडर नहीं डालने या फिर टेंडर डालने वाले कांट्रैक्टर कागजी प्रक्रिया में छंटा जाने से योजना अबतक फाइनल नहीं हो सकी है. नतीजा, उक्त राशि से सड़क और नाला के निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो सका है. आचार संहिता के बाद बनने वाली सड़क और नालाराज्य योजना से लालूचक में नाइ टोला में पीसीसी व नाला निर्माण : 1.02 करोड़ रुपये वार्ड-20 के यूएन बागची रोड में पीसीसी : 89 लाख रुपये कलबगंज रोड से वारसलीगंज रोड, फोर्ट रोड व नसरतखानी में पीसीसी व नाला : 64 लाख रुपये गोलदारपट्टी से रेलवे गेट और कौआकोली में नाला : 60 लाख रुपयेभागलपुर-बौंसी मुख्य पथ से संजीव तिवारी घर तक पसीसी व नाला : 47 लाख रुपये वार्ड-18 एनएच-80 से अमीर हुसैन लेन पीसीसी व नाला : 44 लाख रुपये काली मंदिर लेन में पीसीसी व नाला : 28 लाख रुपये वार्ड-40 में गरीब उल्लाह लेन में पीसीसी व नाला : 24 लाख रुपये चंडी प्रसाद लेन में पीसीसी व नाला : 21 लाख रुपये वारसलीगंज में रेलवे लाइन के पास पीसीसी : 17 लाख रुपये मिरजानहाट से मूर्तिकार गली में पीसीसी व नाला : 17 लाख रुपये वार्ड-49 में मिरजानहाट तोता साह मकान के निकट पीसीसी व नाला : 09 लाख रुपये वार्ड-51 में गोराडीह मुख्य सड़क के नजदीक पीसीसी, नाला व कल्वर्ट : 9.45 लाख रुपये मलिन बस्ती योजना से लालूचक स्लम में पीसीसी व नाला : 22 लाख रुपये बसबिग्घी मेदनीनगर स्लम में पीसीसी व नाला : 25 लाख रुपये मोहनपुर स्लम में पीसीसी व नाला : 30 लाख रुपये कंपनीबाग स्लम में पीसीसी व नाला : 50 लाख रुपये रिफ्यूजी कॉलोनी स्लम में पीसीसी व नाला : 45 लाख रुपये सालों से अटकी योजनाएं डिक्सन रोड से शीतला स्थान होते हुए कोढ़ा रेलवे ब्रिज तक नाला : 3.45 करोड़ रुपये बरारी आवास बोर्ड कॉलोनी में पीसीसी, बॉक्स नाला व फुटपाथ : 03 करोड़ रुपये राधा रानी सिन्हा रोड में पीसीसी व नाला : 1.08 करोड़ रुपये आसानंदपुर रोड में नाला निर्माण : 58.49 लाख रुपये ……………………………..कोट राज्य और मलिन बस्ती योजनाओं का टेंडर फाइनल हो गया है. केवल कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर देना है. लंबित योजनाओं की भी टेंडर प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इस माह के अंत तक सभी सड़क और नाला का निर्माण शुरू हो जायेगा.आदित्य जायसवाल प्रभारी, योजना शाखा, नगर निगम
BREAKING NEWS
आचार संहिता के बाद सात करोड़ की योजनाओं को लगेंगे पंख
आचार संहिता के बाद सात करोड़ की योजनाओं को लगेंगे पंख नगर निगम : रुकी योजनाएं पकड़ेगी रफ्तार, शहर में बनेगी सड़क आैर नाला संवाददाता, भागलपुरआचार संहिता के बाद सात करोड़ से ज्यादा राशि की रुकी योजनाएं रफ्तार पकड़ेगी. नगर निगम ने आचार संहिता के दौरान पूरी तैयारी कर ली है. निगम ने न केवल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement