25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन मार्ग में नहीं होगा वाहनों का परिचालन

विसर्जन मार्ग में नहीं होगा वाहनों का परिचालन शुक्रवार की रात से शनिवार विसर्जन पूरा होने तक रूट डायवर्ट किया गया मनाली चौक से नया बाजार चौक तक किसी भी गाड़ी को नहीं मिलेगी एंट्री उल्टा पुल से स्टेशन की तरफ नहीं जायेंगी गाड़ियां वरीय संवाददाता, भागलपुरमां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए […]

विसर्जन मार्ग में नहीं होगा वाहनों का परिचालन शुक्रवार की रात से शनिवार विसर्जन पूरा होने तक रूट डायवर्ट किया गया मनाली चौक से नया बाजार चौक तक किसी भी गाड़ी को नहीं मिलेगी एंट्री उल्टा पुल से स्टेशन की तरफ नहीं जायेंगी गाड़ियां वरीय संवाददाता, भागलपुरमां काली की प्रतिमाओं के विसर्जन को देखते हुए शुक्रवार की रात से शनिवार को विसर्जन समाप्ति तक ट्रैफिक रूट परिवर्तित किया गया है. शुक्रवार की रात से मनाली चौक से लेकर नया बाजार चौक तक टू व्हीलर, फोर व्हीलर और ठेला के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा उल्टा पुल से स्टेशन की तरफ भी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक रहेगी. मनाली से डिक्सन मोड़ और वहीं से फिर वापस होगी टेंपो विसर्जन को लेकर मनाली चौक से ऑटो को डिक्सन मोड़ तक मोड़ दिया जायेगा. डिक्सन मोड़ से ही ऑटो की वापसी भी होगी. भगत सिंह चौक से खलीफाबाग की तरफ किसी भी गाड़ी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. खलीफाबाग से कोतवाली की तरफ भी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट इस रूट पर ऑटो चलेगी – मनाली चौक से कचहरी, भीखनपुर होते हुए डिक्सन मोड़ तक – डिक्सन मोड़ से भीखनुपर, कचहरी होते हुए मनाली चौक तक यहां से नहीं चलेंगी कोई भी गाड़ी – मनाली से नया बाजार चौक तक – उल्टा पुल से स्टेशन तक – भगत सिंह चौक से खलीफाबाग तक – खलीफाबाग चौक से कोतवाली की तरफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें