भागलपुर: मंगलवार को नगर निगम के 43 छठ घाटों के सफाई कार्य शुरू करने के दावे की पोल खुल गयी. निगम द्वारा कुछ घाटों की ही सफाई का शुरू किया गया. बहुत से घाटों पर तो एक मजदूर तक नहीं दिखायी दिया.
बुधवार को नहाय-खाय के साथ ही छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. गुरुवार को खरना और शुक्रवार को पहली अघ्र्य है. नगर निगम द्वारा दो जेसीबी से ही छठ घाटों की सफाई करवायी जा रही है. मंगलवार से शुरू हुए घाटों की सफाई कार्य से नहीं लगता है कि समय से पहले निगम 43 छठ घाटों को दुरुस्त कर पायेगा.
बुधवार से विभिन्न घाटों के पूजा समिति द्वारा सफाई अभियान में और तेजी लाया जायेगा. बरारी लंच घाट छठ पूजा समिति द्वारा बुधवार से सफाई अभियान कार्य शुरू हो जायेगा. पूजा समिति के पवन मिश्र ने बताया कि निगम के द्वारा अभी तक सफाई कार्य शुरू नहीं किया है. बुधवार से समिति के सदस्यों द्वारा कार्य शुरू कर दिया जायेगा. सात नवंबर को मेयर सभी वार्ड में नियुक्त निर्वाची पदाधिकारी के साथ सफाई कार्य देखेंगे.