29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली पर एटीएम खाली, ग्राहक परेशान

भागलपुर : दीपावली त्योहार पर बुधवार को शहर के अधिकतर एटीएम खाली रहे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हुई. एटीएम के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी जब से आउट सोर्स कंपनी को मिली है, तब से स्थिति सुधर नहीं रही है. बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बैंकों में कैश का टोटा भी बना हुआ […]

भागलपुर : दीपावली त्योहार पर बुधवार को शहर के अधिकतर एटीएम खाली रहे, जिससे ग्राहकों को परेशानी हुई. एटीएम के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी जब से आउट सोर्स कंपनी को मिली है, तब से स्थिति सुधर नहीं रही है. बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों बैंकों में कैश का टोटा भी बना हुआ है, जिसके चलते बैंक एटीएम में अधिक पैसे डालने से बच रहा है. बैंकों का मानना है कि एटीएम में करेंसी नोट चाहिए. पुराना व गंदा नोट मशीन में फंसता है. दूसरी ओर सर्वर की समस्या से भी एटीएम से लेनदेन प्रभावित हो रही है.

क्या था एटीएम का हाल
कचहरी चौक: (पंचवटी होटल के नीचे) यहां एसबीआइ, एक्सिस एवं आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम है. एक्सिस बैंक का एटीएम खुला था, लेकिन पैसा नहीं था. आइसीआइसीआइ में 500 से ऊपर के नोट थे. एसबीआइ के एटीएम का पैसा शाम होते-होते खत्म हो गया.
आदमपुर चौक : एक्सिस बैंक के एटीएम में सौ रुपये का नोट नहीं रहने से लोगों को मजबूरन पांच सौ या फिर एक हजार के नोट ही निकालने पड़े.

मानिक सरकार चौक : एसबीआइ के एटीएम का अधिकांश समय लिंक फेल रहा. यहां शाम के बाद भी निकासी संभव नहीं हो सकी. अक्सर यहां का एटीएम खराब रहता है.

भोला नाथ पुल : पेट्रेल पंप परिसर में एसबीआइ का एक ही छत के नीचे दो एटीएम है. दो में से एक एटीएम मशीन का दोपहर तक एवं दूसरे मशीन का शाम तक में पैसा खत्म हो गया. इससे पहले एटीएम से सौ का नोट नहीं निकला रहा था.

मिरजानहाट : शीतला स्थान चौक से लेकर मोहद्दीनगर के बीच एसबीआइ का चार, पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम है. एसबीआइ का एक ही छत के नीचे जहां दो एटीएम है, उसमें एक एटीएम का लिंक फेल रहने से पैसों की निकासी नहीं हो रही थी. शीतला स्थान चौक स्थित दुर्गा स्थान के पास एसबीआइ के एटीएम से केवल पांच सौ एवं एक हजार के नोट ही निकल रहे थे. पंजाब नेशन बैंक के एटीएम में पैसा नहीं रहने से ग्राहकों को लौटने की मजबूरी बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें