11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास : रेलवे की जमीन निकली, तो नहीं होगी ज्यादा दक्कित

बाइपास : रेलवे की जमीन निकली, तो नहीं होगी ज्यादा दिक्कत फॉलोअप : आम लोगों की जमीन रहने पर एनएच को अधिग्रहण में हो सकती परेशानी संवाददाता, भागलपुरलगभग 200.70 करोड़ की लागत से बनने वाले बाइपास के निर्माण में बाधक बनी जमीन के अधिग्रहण को लेकर अब तक विजन क्लियर नहीं हो सका है. बीच […]

बाइपास : रेलवे की जमीन निकली, तो नहीं होगी ज्यादा दिक्कत फॉलोअप : आम लोगों की जमीन रहने पर एनएच को अधिग्रहण में हो सकती परेशानी संवाददाता, भागलपुरलगभग 200.70 करोड़ की लागत से बनने वाले बाइपास के निर्माण में बाधक बनी जमीन के अधिग्रहण को लेकर अब तक विजन क्लियर नहीं हो सका है. बीच में जिस जमीन का अधिग्रहण नहीं हो सका है, वह रेलवे की जमीन निकली, तो बाइपास के निर्माण में संभवत: बाधक नहीं बनेगी. क्योंकि रेलवे ने पहले ही जमीन पीडब्ल्यूडी को हस्तानांतरित कर दिया है. केवल एनएच विभाग को पीडब्ल्यूडी से हस्तानांतरित कराना होगा. दरअसल, विक्रमशिला एप्रोच पथ पीडब्ल्यूडी के हिस्से में पड़ता है. अगर जमीन सिविल में पड़ा, ताे इसे अधिग्रहण करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है. एनएच-80 के 132वां किमी पर जीरोमाइल के नजदीक एनएच विभाग तकरीबन 115 मीटर जमीन अधिग्रहण करना भूल गया था. एनएच और राजस्थान की जीआर इंफ्रा प्रोजेक्टर प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त सर्वे के दौरान करीब 115 मीटर जमीन अधिग्रहण नहीं होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर एनएच, पटना के चीफ इंजीनियर ने भी सुपरिटेंडेंट इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को पत्र लिख कर पूरे मामले को सामने लाने कहा गया है. 14 साल से सामने नहीं आया था मामलालगभग 14 साल पहले बाइपास के लिए जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई हुई थी. इस बीच लगभग 115 मीटर जमीन अधिग्रहण नहीं होने का मामला सामने नहीं आया. अब मामले सामने आया है, तो पत्राचार शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें