दिसंबर में होगा पुराने यारों का मिलनटीएमबीयू :- अलुमिनाइ मीट में देश व विदेश से जुटेंगे पूर्ववर्ती छात्र- बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, पटना से 100 पूर्ववर्ती छात्रों ने कराया ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन- प्रतिकुलपति ने कहा, छठ बाद तैयारी पकड़ेगी जोरसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पास आउट हो चुके छात्रों को जोड़ने के लिए पहली बार पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन (अलुमनाइ मीट) का आयोजन करने जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर में कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसको लेकर बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, पटना से लगभग 100 पूर्ववती छात्रों ने ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. विवि के विभिन्न पीजी विभागों से भी पास आउट हो चुके छात्र-छात्राओं ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. पूर्ववर्ती छात्र नि:शुल्क अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. टीमएमबीयू से पास आउट छात्र देश व विदेश में छोटे से बड़े प्रतिष्ठित संस्थाओं में परचम लहरा रहे हैं. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, आइएस, आइपीएस, वैज्ञानिक, आइएफएस, साइंटिस्ट, सीइओ, फिल्मी कलाकार, मीडिया, फिल्म के निर्देशक आदि क्षेत्रों में टीएमबीयू का नाम रोशन कर रहे हैं. अलुमनाइ मीट के आयोजन को लेकर विवि प्रशासन की ओर से एक सेल भी गठित किया गया है. इसमें कुलपति, प्रतिकुलपति सहित कॉलेज व पीजी विभागों के शिक्षकों को सदस्य बनाये गये हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य -देश, विदेश व स्थानीय स्तर पर बड़े -बड़े प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत छात्रों को टीएमबीयू से जोड़ा जायेगा, ताकि वे छात्र अपना अनुभव यहां पढ़ाई कर रहे छात्रों के बीच शेयर करें. ऐसे में पढ़ाई कर रहे छात्र जिस क्षेत्र में जाने की सोच रहे हैं, उसकी तैयारी किस तरह की जाये, आगे बढ़ने के लिए छात्र अपने को कैसे तैयार करेंगे इसे लेकर विवि प्रशासन पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन के माध्यम से अनुभव प्राप्त छात्रों को जोड़ने का प्रयास करेगा. अवकाश के बाद जोरों से होगी तैयारी-प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने बताया कि छठ के बाद अलुमनाइ मीट की तैयारी जोरों पर की जायेगी. अबतक एक सौ पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी चल रही है. लिहाजा छात्रों की संख्या और बढ़ सकती हैं. अलुमनाइ मीट संभवत: दिसंबर में आयोजित किया जा सकता है. कार्यक्रम के माध्यम से टीएमबीयू से पास आउट हो चुके छात्रों को पुन: जोड़ कर विवि की समृद्धि को और बढ़ाये जाने का प्रयास किया जायेगा.
BREAKING NEWS
दिसंबर में होगा पुराने यारों का मिलन
दिसंबर में होगा पुराने यारों का मिलनटीएमबीयू :- अलुमिनाइ मीट में देश व विदेश से जुटेंगे पूर्ववर्ती छात्र- बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, पटना से 100 पूर्ववर्ती छात्रों ने कराया ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन- प्रतिकुलपति ने कहा, छठ बाद तैयारी पकड़ेगी जोरसंवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पास आउट हो चुके छात्रों को जोड़ने के लिए पहली बार पूर्ववर्ती छात्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement