Advertisement
प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां काली की पूजा शुरू
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां काली पूजन शुरू हो गया. मध्य रात्रि में निशा पूजन हुआ और माता का दरबार खोल दिया गया. यहां पर 11 व 12 नवंबर को मेला व अन्य समारोह होंगे. कहीं पर भव्य तोरण द्वार सजाया गया, तो कहीं टुन्नी बल्ब से […]
भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ मां काली पूजन शुरू हो गया. मध्य रात्रि में निशा पूजन हुआ और माता का दरबार खोल दिया गया. यहां पर 11 व 12 नवंबर को मेला व अन्य समारोह होंगे. कहीं पर भव्य तोरण द्वार सजाया गया, तो कहीं टुन्नी बल्ब से आसपास के माहौल को आकर्षक बनाया गया.
परबत्ती पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष रंजीत मंडल ने बताया कि रात्रि 10 बजे मां काली की प्रतिमा स्थापित हो गयी. इसके बाद माता की निशा पूजा व प्राण-प्रतिष्ठा हुई. 11 एवं 12 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रहेगी. केंद्रीय महासमिति के महामंत्री चिरंजीवी यादव ने बताया कि शहर में सभी काली स्थानों में मध्य रात्रि में प्रतिमा स्थापित कर मां काली की पूजा शुरू हो गयी.
मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर एवं जवारीपुर स्थित फ्रेंड्स क्लब की ओर से भव्य तोरण द्वार व गेट झालर सजाया गया. आदमपुर में काली पूजा को लेकर टुन्नी बल्ब सजाया गया था. बूढ़ानाथ मंदिर के समीप मां बमकाली की विशाल प्रतिमा स्थापित की गयी. इन स्थानों पर वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना हुई. गोशाला के समीप अिभजीत गुप्ता के संचालन में मां काली की प्रतिमा स्थािपत की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement