बिहपुर गोपालपुर विधायक आंकड़ावर्षा रानी बिहपुर विधानसभा उम्र : 30 वर्ष पेशा : गृहणी, सामाजिक कार्यकर्ता व पशुपालन शैक्षणिक योग्यता : मैट्रिक बैंक खाते में जमा : आठ लाख दस हजारपति : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल पति के बैंक खाते में : 15 लाख 31 हजार जेवर : 510 ग्राम सोना कीमत 15 लाख व जेवर पति के पास : एक सौ ग्राम सोना कीमत तीन लाख. वाहन : स्कार्पियो पति के नाम केस : एक भी नहीं 2.गोपालपुर विधानसभा : नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल शैक्षणिक योग्यता : बीए, सिटी महाविद्यालय, भागलपुरउम्र : 51 वर्ष पेशा : राजनीति एवं कृषि बैंक खातों में : नवगछिया एसबीआइ खाते में तीन लाख 57 हजार 444, एसबीआइ पटना के खाते में सात लाख तीस हजार 329 रुपये है. वहीं उसकी पत्नी के यूको बैंक तिलकामांझी शाखा में 13 हजार 207 एक्सीस बैंक शाखा में तीन लाख 21 हजार 689 एवं केनरा बैंक भागलपुर में 79 हजार 63 जमा है. जेवर : सोना तीन सौ पचास ग्राम कीमत छह लाख 25 हजार, चांदी 15 सौ ग्राम कीमत 75 हजारवाहन : दो स्कॉरपियो, विकटा गोल्ट, तीन बेलोरो कृषि भूमि : कृषि योग्य भूमि आठ एकड़ 12 डिसमिल कीमत 40 लाख रुपये है.पत्नी के नाम जमीन : एक एकड़ 29 डिसमिल भूमि है जिसकी कीमत सात लाख 83 हजार है. केस : नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में सत्रवाद संख्या सत्रवाद संख्या 1415/04 धारा 323, 3जी, 34 भादवि , प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एसके गुप्ता के न्यायालय में जीआर 1044/10 में धारा 188 भादवि एवं कोतवाली थाना कांड संख्या 606/06 के धारा 353, 504, 506 भादवि के तहत मामला दर्ज है.
BREAKING NEWS
बिहपुर गोपालपुर विधायक आंकड़ा
बिहपुर गोपालपुर विधायक आंकड़ावर्षा रानी बिहपुर विधानसभा उम्र : 30 वर्ष पेशा : गृहणी, सामाजिक कार्यकर्ता व पशुपालन शैक्षणिक योग्यता : मैट्रिक बैंक खाते में जमा : आठ लाख दस हजारपति : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल पति के बैंक खाते में : 15 लाख 31 हजार जेवर : 510 ग्राम सोना कीमत 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement