29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसजर्न जुलूस में आस्था का सैलाब

भागलपुर: शहर के विभिन्न स्थानों की 100 से अधिक काली मां की प्रतिमा का विसजर्न शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रशासनिक अमला को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, डीसीएलआर, सिटी डीएसपी समेत पुलिस बल परबत्ती की काली प्रतिमा को उठवाने के लिए रात पौने दस बजे पहुंच चुके थे. इससे पहले काली महारानी महानगर […]

भागलपुर: शहर के विभिन्न स्थानों की 100 से अधिक काली मां की प्रतिमा का विसजर्न शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रशासनिक अमला को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, डीसीएलआर, सिटी डीएसपी समेत पुलिस बल परबत्ती की काली प्रतिमा को उठवाने के लिए रात पौने दस बजे पहुंच चुके थे.

इससे पहले काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के पदाधिकारियों ने स्टेशन चौक एवं विभिन्न पूजा समिति के पास जा-जाकर प्रतिमा उठवाने की अपील की. सभी के सहयोग से देर रात परबत्ती समेत अन्य स्थानों की प्रतिमा स्टेशन चौक पहुंची. विसजर्न शोभायात्रा निकाली गयी. हालांकि इससे पहले देर शाम से ही अधिकांश स्थानों पर प्रतिमा उठाने की तैयारी होने लगी थी.

पहले तो केंद्रीय महासमिति और परबत्ती में प्रतिमा निकालने को लेकर उहापोह की स्थिति बनी रही, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी की मध्यस्थता के बाद निर्णय लिया गया कि विसजर्न शोभायात्रा में परबत्ती की प्रतिमा सबसे आगे होगी.

काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र भगत ने रात्रि साढ़े 10 बजे बताया कि परबत्ती की प्रतिमा रात्रि दो बजे तक स्टेशन चौक पर पहुंचेगी, तभी इसके बाद अन्य प्रतिमा पीछे-पीछे शोभायात्रा में चलेगी. इससे पहले रविवार एवं सोमवार को काली महारानी महानगर केंद्रीय महासमिति की ओर से पदाधिकारियों ने सभी पूजा स्थानों पर भ्रमण कर मेढ़पतियों एवं स्थानीय पदाधिकारी से अपनी-अपनी प्रतिमा को शांतिपूर्वक विसजर्न के लिए स्टेशन चौक पर सोमवार को रात्रि नौ से 10 बजे के बीच लाने की अपील की.

अफवाहों से सावधान रहने को कहा गया. दो प्रतिमा के बीच दूरी बना कर चलने को कहा गया. अध्यक्ष ब्रजेश साह ने कहा कि मंगलवार देर रात तक सभी प्रतिमा का विसजर्न हो जायेगा. महामंत्री चिरंजीवी कुमार धूरी ने कहा कि पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र से आनेवाली प्रतिमा समय पर विसजर्न को तैयार हैं. शांति व व्यवस्था में सहयोग की अपील करनेवालों में कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश चंद्र भगत, डॉ आनंद कुमार मिश्र, विजय कुमार धावक, जयनंदन आचार्या, अभय घोष सोनू, भगवान यादव, सुरविंद भट्ट, भवेश मिश्र, नरेश शर्मा, प्रीतम विश्वकर्मा, उमेश साह, मानिक पासवान, सत्यनारायण प्रसाद, सुरेश यादव, गौतम सुमन, केदार साह, अशोक यादव, श्यामल किशोर मिश्र आदि शामिल थे. इस कार्यक्रम में महासमिति के संरक्षक कमल जायसवाल, अनिता सिंह का भी विशेष योगदान है. प्रतिमा विसजर्न शोभायात्रा में साहेबगंज, स्टेशन चौक, लालकोठी,, उर्दू बाजार, रामसर, सोनापट्टी, चुनिहारी टोला, नया बाजार, गौशाला, मंदरोजा, गोलाघाट, सराय, एतवारी हाट, हबीबपुर, तकीचक, करोरी बाजार, गुड़हट्टा रोड, जरलाही, मोजाहिदपुर, काजीचक, मारूफचक, अलीगंज, अम्बई, हुसैनाबाद, सिकंदरपुर, महेशपुर, इशाकचक, मुंदीचक, भीखनपुर, लालूचक, मंसूरगंज, आदमपुर चौक, माणिक सरकार, कोयला घाट, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, कटहलबाड़ी, मायागंज, जबारीपुर, जोगसर, तिलकामांझी, सुरखीकल, तिलकामांझी, जोगसर, बमकाली, मालगोदाम रोड, आदमपुर सहित अन्य जगहों से 100 से अधिक प्रतिमाएं शामिल हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें