भागलपुर: दीपावली यानी, रविवार को शहर को दिन भर तो ठीक-ठीक बिजली मिली, लेकिन शाम से कटने का सिलसिला शुरू हो गया जो आधी रात के बाद थमा. जानकारों की मानें तो बिजली कट रही थी, लेकिन 15 से 20 मिनट में वापस आ जाती थी.
इधर, दक्षिणी क्षेत्र में कटने के बाद वापस मिलने में आध घंटा का वक्त लग रहा था. दरअसल, आपूर्ति में थोड़ी कमी आ गयी थी. जबकि दावा किया गया था कि दीपावली की रात बिजली आपूर्ति में कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. किंतु 40 से 57 मेगावाट की आपूर्ति हो सकी.
जबकि लोड के हिसाब से शहर को कम से कम 60 मेगावाट की जरूरत है. दीपावली की रात बिजली का लोड 70 मेगावाट तक पहुंच गया था. इधर, सोमवार को भी आवंटन में कटौती की गयी. इससे शहर को बेहतर बिजली नहीं मिल सकी. एसएलडीसी से दिन में 40 मेगावाट और शाम के बाद 57 मेगावाट ही आपूर्ति की गयी. इससे लोगों को निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी है.