आइएं मनायें पटाखामुक्त दीपावली, बांटे प्यारप्रभात खबर : चलो मनायें मीठी दिवाली संवाददाता, भागलपुरपटाखा फोड़े जाने से एक तरफ जहां ध्वनि एवं वायु प्रदूषण बढ़ता है, वहीं आसपास गंदगी का वातावरण भी बन जाता है. पटाखा फोड़े जाने से आसपास रहने वाले अस्थमा एवं ह्रदय रोगियों की बीमारी भी बढ़ जाती है. यहां तक वायु में सल्फर व गंध के घुलने से नदी एवं पोखरे के पानी में आक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है जिससे जलीय जीवों के जीवन पर संकट आ जाता है. आइये इस दीपावली पर पटाखा न फोड़ने का संकल्प ले ताकि स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम बढ़ाया जा सके. दीपावली पूजा-पाठ कर खुश रहने का त्योहार है, न कि पटाखा फोड़कर समाज के बीमार काे दुख पहुंचाने का. इस बार अपने बच्चों को पटाखा न फोड़ने को कहूंगा.कुमार कटेरिया, कहलगांवइस बार पटाखा न फोड़कर समाज को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त करने का प्रयास करूंगा. दोस्तों संग मिठाई खाऊंगा-खिलाऊंगा.कृत्यादित्य अमृत, डीएवी पब्लिक स्कूल, देवघरइस बार मैं भी पटाखा नहीं फोड़ूंगा और पटाखे पर जो पैसा खर्च करता, उन पैसों से मिठाई खरीद उसे अपने आसपास रहने वाले किसी गरीब घर के बच्चों को गिफ्ट करूंगा. शाहिल कुमार, आइपीएस देहरादूनपर्यावरण को प्रदूषित करने वाला और ध्वनि प्रदूषण के लेवल को बढ़ाने में प्रमुख निभाने वाले पटाखे को नहीं फोड़ूंगा और अपने दोस्तों को भी पटाखा न फोड़ने के लिए रिक्वेस्ट करूंगा. प्रभात खबर के इस अभियान को थैंक्स !स्नेह कुमार, तिलकामांझी चौक
BREAKING NEWS
आइएं मनायें पटाखामुक्त दीपावली, बांटे प्यार
आइएं मनायें पटाखामुक्त दीपावली, बांटे प्यारप्रभात खबर : चलो मनायें मीठी दिवाली संवाददाता, भागलपुरपटाखा फोड़े जाने से एक तरफ जहां ध्वनि एवं वायु प्रदूषण बढ़ता है, वहीं आसपास गंदगी का वातावरण भी बन जाता है. पटाखा फोड़े जाने से आसपास रहने वाले अस्थमा एवं ह्रदय रोगियों की बीमारी भी बढ़ जाती है. यहां तक वायु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement