प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया होंगे कूपन के जिम्मेवार कूपन वितरण पूरी तरह लचरकूपन से ही राशन देने के आदेशवरीय संवाददाता, भागलपुरराशन कूपन वितरण की स्थिति लचर है. मुख्यालय में कूपन पूरी तरह वितरित होने की रिपोर्ट आ गयी है, मगर हकीकत में प्रखंडों में कई लाभुक बगैर कूपन के हैं. सरकार ने कूपन से राशन देने का आदेश जारी किया है. इस स्थिति में कूपन प्राप्त नहीं करने वाले लाभुक को राशन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय स्तर पर कूपन वितरण में चहेते को प्राथमिकता दी गयी है. इनमें गांव की अंदरूनी राजनीति ने भी कूपन वितरण की व्यवस्था को प्रभावित किया है. कूपन के लिए बीडीओ व मुखिया जिम्मेवार जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से सभी प्रखंडों में कूपन भेजा गया था. वहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मुखिया से वितरण सुनिश्चित कराया जाना है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कूपन के वितरण की रिपोर्ट भेजी है. अगर प्रखंड स्तर पर लाभुक को कूपन नहीं मिलता है, तो वह सीधे प्रखंड विकास पदाधिकारी से शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा अपने गांव के मुखिया से कूपन की जानकारी ले सकते हैं.विभाग का नियमउपभोक्ता व संरक्षण विभाग के दिशा-निर्देश में राशन के लिए कूपन चाहिए. लाभुक के पास कूपन नहीं होने पर लाभुक के राशन कार्ड पर स्पष्ट तौर पर इसका उल्लेख होगा, जिससे उसकी पुष्टि हो सके. अगर स्थानीय प्रशासन जांच करती है, तो टीम को आसानी से मामलों की जानकारी हो सके. जिले में राशन कूपन वितरण की रिपोर्ट स्थिति पीएचएच अंत्योदय केरोसिन जारी हुआ…………..23048316………1340520………8306916बंटा(फीसदी) 90.5………………92.3……………….93.4
BREAKING NEWS
प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया होंगे कूपन के जम्मिेवार
प्रखंड विकास पदाधिकारी व मुखिया होंगे कूपन के जिम्मेवार कूपन वितरण पूरी तरह लचरकूपन से ही राशन देने के आदेशवरीय संवाददाता, भागलपुरराशन कूपन वितरण की स्थिति लचर है. मुख्यालय में कूपन पूरी तरह वितरित होने की रिपोर्ट आ गयी है, मगर हकीकत में प्रखंडों में कई लाभुक बगैर कूपन के हैं. सरकार ने कूपन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement