भागलपुर : शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रही काली पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 10 नवंबर को सभी स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसके बाद से पूजन समारोह शुरू हो जायेगा. अधिकतर स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. केवल मां के चेहरे का स्वरूप तैयार किया जा रहा है.
कहीं भव्य तोरण द्वार सजाया गया है, तो कहीं टुन्नी बल्ब से आसपस के माहौल को आकर्षक बनाने की तैयारी चल रही है. शहर में 78 से अधिक स्थानों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. कहीं सांस्कृतिक आयोजन, तो कहीं मेला लगेगा. परबत्ती काली पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष रंजीत मंडल ने बताया कि परबत्ती में पंडाल व प्रतिमा निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
इस बार दीपावली के एक दिन पहले 10 नवंबर को ही प्रतिमा स्थापित की जायेगी. 11 व 12 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. केंद्रीय समिति के महामंत्री चिरंजीवी यादव ने बताया कि हर स्थान पर 10 नवंबर को माता की प्रतिमा को स्थापित कर दी जायेगी. उर्दू बाजार पूजा स्थान पर पूजा की लगभग सारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर के लिए भव्य तोरण द्वार सजाया गया है. गेट झालर का काम चल रहा है. आदमपुर में काली पूजा को लेकर टून्नी बल्ब सजाया जा चुका है. आसपास तोरण द्वार सजाया गया है. बूढ़ानाथ मंदिर के समीप 11 फीट मां बमकाली की प्रतिमा का निर्माण कर लिया गया है. समिति के सदस्य सोनू घोष ने बताया कि साज-सज्जा के बाद यह 17 फीट की हो जायेगी. यहां पर पूजन के दिन भंडारा का आयोजन है.