दवा की अत्यधिक डोज से रोगी की मौत मामले में भेजा जवाबसंवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने दवा की अत्यधिक डोज के कारण पिछले साल अरविंद कुमार साह की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग को अपना जवाब भेज दिया है. मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय पटना से टीम भी आयी थी. जांच टीम ने रिपोर्ट में कहा था कि मरीज की मौत एड्रनिल की अधिक मात्रा देने से हुई थी. 21 मई 2014 को बांका के बेलहर निवासी अरविंद कुमार साह की अस्पताल में लिग्नोकेन दवा के रिएक्शन से मौत हो गयी थी. अधीक्षक ने बताया कि इसकी सूचना दवा कंपनी बीएमएसआइसीएल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दवा के रिएक्शन के कारण मरीज की मौत की जानकारी उसी समय दे दी थी, जबकि उनपर आरोप लगाया है कि गलत दवा होने के बावजूद दवा वापसी करने में तत्परता नहीं दिखायी. जांच कमेटी ने अस्पताल प्रशासन को माना था दोषीअस्पताल में इलाज के दौरान 21 मई 2014 को बांका के बेलहर निवासी अरविंद कुमार साह की हुई मौत के मामले में एनेस्थिसिया की सब स्टैंडर्ड दवा लिग्नोकेन दवा की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तत्कालीन कार्यकारी निदेशक प्रमुख डॉ मधुरेंद्र किशोर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी बनायी थी. कमेटी ने 21 अगस्त 2014 को रिपोर्ट सरकार को साैंपी थी, जिसमें लिग्नोकेन दवा में एड्रनिल की मात्रा अत्यधिक बतायी गयी थी. कमेटी की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल काॅलेज अस्पताल प्रशासन को दोषी माना था.
BREAKING NEWS
दवा की अत्यधिक डोज से रोगी की मौत मामले में भेजा जवाब
दवा की अत्यधिक डोज से रोगी की मौत मामले में भेजा जवाबसंवाददाता,भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने दवा की अत्यधिक डोज के कारण पिछले साल अरविंद कुमार साह की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग को अपना जवाब भेज दिया है. मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय पटना से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement